प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को राशन देगी मोदी सरकार, 80 करोड़ लोगों होंगेलाभान्वित 


स्टोरी हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को राशन देगी मोदी सरकार, 80 करोड़ लोगों होंगे लाभान्वित : कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर......

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को राशन देगी मोदी सरकार, 80 करोड़ लोगों होंगे कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन बड़ी संख्या में मामलों का कारण बन रही है।अब केंद्र सरकार ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के तहत दो महीने तक गरीब परिवारों को मुफ्त राशन प्रदान करने की घोषणा की है। मुफ्त राशन से लगभग 80 करोड़ लोगों को लाभ होगा। बता दें कि, सरकार ने पिछले साल भी गरीबों को मुफ्त राशन प्रदान किया था।  https://twitter.com/ANI/status/1385528417731309569?s=20 https://twitter.com/AmitShah/status/1385543157224407042?s=20 सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बात पर अड़े थे कि ऐसे समय में जब देश को कोरोना वायरस की एक और लहर का सामना करना पड़ रहा है, तब यह महत्वपूर्ण है कि गरीबों को पोषण मिल सके। केंद्र सरकार गरीब कल्याण अन्ना योजना के तहत लगभग 26,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।