व्हाट्सएप्प की इन शर्तों से हो जाए सावधान यहाँ जाने नई प्राइवेसी पॉलिसी


स्टोरी हाइलाइट्स

Messaging app WhatsApp has updated its privacy policy. WhatsApp users have until 8 February 2021 to accept the new policy WhatsApp users.

व्हाट्सएप्प नई प्राइवेसी पॉलिसी मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प (WhatsApp) ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है। व्हाट्सएप्प यूजर्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय है। व्हाट्सएप्प यूजर्स को अगर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प का यूज आगे भी करना है तो उन्हें 8 फरवरी 2021 तक अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा। जो लोग व्हाट्सएप्प के नए अपडेट को एक्सेप्ट नहीं करने पर उनका व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट कर दिया जायगा। 6 जनवरी से व्हाट्सएप्प यूजर्स को नई पॉलिसी का Notification मिलना शुरू हो गया है। व्हाट्सएप्प ने यूजर्स को दो विकल्प दिए और कहा कि 8 फरवरी 2021 से पहले सभी यूजर व्हाट्सएप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर लें, नहीं तो इसके बाद आपके व्हाट्सएप्प अकाउंट को बंद कर देगी। व्हाट्सएप्प का दावा है कि नई सर्विस में यूजर्स को डेटा इस्तेमाल की ज्यादा जानकारी मिलेगी। साथ ही नई प्राइवेसी पॉलिसी में व्हाट्सएप्प और फेसबुक के साथ मिलकर काम करने और डेटा के आपसी इस्तेमाल की जानकारी मिलेगी। व्हाट्सएप्प पहले भी फेसबुक और थर्ड पार्टी ऐप के साथ यूजर्स का डेटा शेयर करता रहा है। लेकिन अब कंपनी नियम-कानून के साथ आपकी रजामंदी लेकर ऐसा करने जा रही है। इससे कंपनी कानूनी दांव-पेंच से बच जाएगी। बस, फर्क इतना है। कंपनी ने साफ किया है कि 8 फरवरी 2021 तक का समय है, जो लोग नई शर्तों पर सहमति नहीं देते हैं, उन्हें अपने अकाउंट्स को डिलीट करना होगा। लेकिन अगर आपको अकाउंट को डिलीट करना और ज्यादा जानकारी को चाहते हैं, तो आपको हेल्प सेंटर में जाना होगा। इसमें यह भी बताया गया है कि कंपनियां व्हाट्सएप्प चैट को रखने और प्रबंधित करने के लिए फेसबुक की सेवाओं का यूज कैसे कर सकती है और फेसबुक के साथ व्हाट्सएप्प भागीदार कैसे कंपनी के उत्पादों में एकीकरण पेश करते हैं। मैसेज में कहा गया है कि यूजर्स को व्हाट्सएप्प का उपयोग जारी रखने के लिए अपडेट सेवा शर्तों और निजता नीति को स्वीकार करने की जरूरत है।