केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का प्रमोशन, टेरिटोरियल आर्मी में बनाए गए कैप्टन..


स्टोरी हाइलाइट्स

Union Minister Anurag Thakur became the first MP in the country to be appointed as a Captain in the Territorial Army...........

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का प्रमोशन, टेरिटोरियल आर्मी में बनाए गए कैप्टन.. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर देश के पहले ऐसे सांसद बन गए, जो प्रादेशिक सेना में कैप्टन नियुक्त किए गए. एक रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को जुलाई 2016 में तत्कालीन सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने लेफ्टिनेंट के तौर पर प्रादेशिक सेना में शामिल किया था. आज उन्हें पदोन्नति देकर 124 सिख रेजिमेंट में कैप्टन नियुक्त किया गया है. ट्वीट कर दी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बताया कि मैं पदोन्नति पाकर कैप्टन बनने से बेहद ख़ुशी महसूस कर रहा हूं, मुझे जुलाई 2016 में टेरिटोरियल आर्मी में रेग्युलर ऑफिसर की तरह लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया गया था. आज मुझे बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मैं पदोन्नति पाकर कैप्टन बन गया हूं. आज मैं एक बार फिर लोगों की सेवा और भारत माता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करते रहने के संकल्प को दोहराता हूं. https://twitter.com/ianuragthakur/status/1369597512554749954?s=20 अनुराग ठाकुर एसएसबी की परीक्षा को पास करने के बाद चंडीगढ़ में हुए व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद सेना में शामिल हुए थे. साथ ही उन्होंने  भोपाल में आयोजित दो दिवसीय प्री - प्रशिक्षण में भी हिस्सा लिया था. लेकिन आज कैप्टन बनने की खबर सामने आते ही पार्टी के सभी वरिष्ट लोगो ने ट्विटर के माध्यम से अनुराग ठाकुर को बधाई दी.