Puran Media special: अयोध्या में दिवाली जैसा नजारा, रत्नजड़ित हरे रंग की पोशाक में होंगे मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम


स्टोरी हाइलाइट्स

Puran Media special: अयोध्या में दिवाली जैसा नजारा, रत्नजड़ित हरे रंग की पोशाक में होंगे मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। हर किसी को 5 अगस्त का इंतजार है जब PM Narendra Modi का हाथों भूमि पूजन होगा। यह कार्यक्रम बहुत खास होने वाला है राम जन्मभूमि पूजन की तैयारियों के लिए मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। कोना-कोना साफ किया जा रहा है। रंगाई पुताई की जा रही है। आकर्षक रोशनी लगाई जा रही है। हर शाम को सरयू किनारे दीपक जलाए जा रहे हैं। इस तरह तो अयोध्या (Ayodhya)में हर दिन दिवाली सा माहौल है। भूमिपूजन का मुहूर्त: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के भूमिपूजन का मुहूर्त 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकेंड से 12 बजकर 15 मिनट 47 सेकेंड तक है| PM Narendra Modi 32 सेकंड(second) में भूमि पूजन करेंगे| PM Narendra Modi के हाथों आधारशिला के रूप में 5 नक्षत्रों की परिचायक 5 रजत शिलाएं रखी जाएंगी| राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के महासचिव चंपत राय के अनुसार, जिस समय PM Narendra Modi अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम जन्म भूमि मंदिर का निर्माण प्रारंभ करने के लिए पूजन कर रहे होंगे, वह स्वतंत्र भारत का सर्वाधिक महत्व का अवसर होगा इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का पालन करते हुए लोगों से पूजन और दीप जलाने का आग्रह किया जा रहा है| हरे रंग की पोशाक में होंगे मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान भगवान राम, उनके भाई-लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न पांच अगस्त को राम मंदिर के ‘भूमिपूजन’ के अवसर पर रत्नजड़ित पोशाक पहनेंगे| रामदल सेवा ट्रस्ट के अधय्क्ष पंडित कल्की राम ने भगवान की मूर्तियों पर ये पोशाक पहनाएंगे| इन पोशाकों पर नौ तरह के रत्न लगाए गए हैं| भगवान के लिए वस्त्र सिलने का काम करने वाले भगवत प्रसाद ने कहा कि भगवान राम हरे रंग की पोशाक पहनेंगे| भूमिपूजन बुधवार को होना है और इस दिन का रंग हरा होता है|