गोवा के बीच पर हुआ दो नाबालिगों का रेप, मुख्यमंत्री बोले- माता-पिता को भी ध्यान देना चाहिए..


स्टोरी हाइलाइट्स

गोवा की राजधानी पणजी से मात्र 30 किलोमीटर दूर बेनॉलिम बीच पर चार लोगों ने अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर दो लड़कियों से कथित तौर पर बलात्कार किया...

गोवा के बीच पर हुआ दो नाबालिगों का रेप, मुख्यमंत्री बोले- माता-पिता को भी ध्यान देना चाहिए..
  गोवा की राजधानी पणजी से मात्र 30 किलोमीटर दूर बेनॉलिम बीच पर चार लोगों ने अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर दो लड़कियों से कथित तौर पर बलात्कार किया. साथ ही उन्होंने वहा पर कुछ लड़कों की पिटायी भी की. चारों आरोपियों में से एक सरकारी कर्मचारी है. पुलिस ने अब सभी कों गिरफ्तार कर लिया हैं. लेकिन इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री ने एक अलग ही अजीवों - गरीव बयान दिया है.      हालांकि इस घटना के बाद से गोवा सरकार को विपक्ष ने घेर लिया है, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, 'हम हमेशा पुलिस को निशाना बनाते हैं. लेकिन जब रेप हुआ तो दस युवक एक पार्टी के लिए बीच पर गए थे. उनमें से छह लौट आए और चार रात भर समुद्र तट पर रहे. नाबालिगों के लिए भी इस तरह समुद्र तट पर पूरी रात जागना उचित नहीं है.   https://twitter.com/AHindinews/status/1420675280339755008?s=20   सावंत ने आगे कहा कि इन नाबालिगों के माता-पिता को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे रात में कहां जाते हैं. माता-पिता को सोचने की जरूरत है कि क्या 14 साल की बच्ची पूरी रात समुद्र तट पर रहती है. इन परिस्थितियों में सारी जिम्मेदारी सरकार या पुलिस पर डालना उचित नहीं है.   हालांकि, बयान के बाद, गोवा के विपक्षी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई ने सावंत पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस और सरकार जिम्मेदार हैं और अगर वे सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते हैं, तो प्रमोद सावंद को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.