RBI अलर्ट आज रात 12 बजे से 14 घंटे के लिए बंद हो जाएगी NEFT सर्विस


स्टोरी हाइलाइट्स

अगर आप आज रात और कल दिन के बीच में कोई डिजिटल पेमेंट करना चाहते है तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. इन लोगों  के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने खास सूचना जारी की है.

RBI अलर्ट आज रात 12 बजे से 14 घंटे के लिए बंद हो जाएगी NEFT सर्विस अगर आप आज रात और कल दिन के बीच में कोई डिजिटल पेमेंट करना चाहते है तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. इन लोगों  के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने खास सूचना जारी की है. आज रात 12  से कल रविवार दोपहर 12 बजे तक NEFT से लेनदेन नहीं कर पाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि NEFT सेवा रविवार दोपहर तक बंद रहेगी.  नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) को इंटरनेट बैंकिंग और एक-से-एक भुगतान सुविधा की एक महत्वपूर्ण जरिया माना जाता है. इस की जगह बैंक ग्राहक कोई भी तुरंत भुगतान करने के लिए RTGS का विकल्प चुन सकते है. जानें क्या कहा RBI ने? RBI ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. प्रेस रिलीज लिखा है कि NEFT सर्विस का परफॉरमेंस और रिजीलिएंस को बेहतर बनाने के लिए टेक्निकल अपग्रेड किया जा रहा है. यह अपग्रेडेशन 22 मई 2021 को कारोबार बंद होने के बाद होगा. इसकी वजह से 22 मई खत्म होने के बाद रात 12 बजे से लेकर रविवार 23 मई को दोपहर 2 बजे तक NEFT सर्विस उपलब्ध नहीं होगी. https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=51583 आरबीआई ने कहा है की इस दौरान RTGS सिस्‍टम काम करता रहेगा.  इस दौरान Real Time Gross Settlement सर्विस प्रभावित नहीं होगी और यह नॉर्मल तरीके से काम करती रहेगी. इससे पहले 18 अप्रैल को RTGS को लेकर ऐसा ही टेक्निकल अपग्रेड पूरा हो चुका है. RBI ने कहा कि बैंक अपने कस्‍टमर को यह जानकारी पहले से मुहैया करा दें, ताकि उन्‍हें दिक्‍कत न हो और वह अपना काम पहले ही निपटा लें.