सचिन वाजे ने की थी अंबानी के घर के पास कार में मिले विस्फोटक की खरीद: NIA
NIA के सूत्रों के अनुसार भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास से मिली स्कार्पियो कार के अन्दर मौजूद विस्फोटक ( जिलेटिन की छड़ें) की खरीदी सचिन वाजे ने की थी। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की कर रही NIA ने जांच में यह भी पता लगाया है कि सचिन वाजे ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर एंटीलिया के पास स्कार्पियो कार खड़ी की थी।
NIA के पास ऐसा CCTV फुटेज है, जिसमें घटनास्थल पर सचिन वाजे दिखाई दे रहे है। NIA की टीम मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है। जिससे इस घटना के अन्य पहलुओं का पता चल सके।
बता दें कि, 25 फरवरी को भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास से विस्फोटक सामग्री के साथ मिली स्कार्पियो कार को खड़ी करने और मनसुख हिरन की मौत के मामले की जांच NIA द्वारा की जा रही है। जिसमे NIA ने सचिन वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था।