UIDAI के नए CEO बने सौरभ गर्ग, 22 अफसरों हुआ का तबादला


स्टोरी हाइलाइट्स

UIDAI के नए CEO बने सौरभ गर्ग, 22 अफसरों हुआ का तबादला: सौरभ गर्ग, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के नए  मुख्य कार्यकारी अधिकारी.....

सौरभ गर्ग, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के नए  मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने। कल गुरुवार को 22 अधिकारियों का ट्रांसफर केंद्र सरकार द्वारा किया गया। सौरभ गर्ग 1991 बैच के IAS अधिकारी है वे अभी अपने ओडिशा में कार्यरत हैं। वहीं दूसरी ओर, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) का चेयरमैन (Chairman) 1991 बैच के IAS अधिकारी संजीव कुमार को बनाया गया है। वहीं 1994 बैच के IAS अधिकारी अतीश चंद्र को भारतीय खाद्य निगम का चेयरमैन व एमडी (Chairman Or MD) बनाया गया है। इसके अलावा IAS प्रधानमंत्री कार्यालय में अरविंद श्रीवास्तव और IAS पी अमुधा को अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। ये दोनों IAS अधिकारी पहले PMO में संयुक्त सचिव के पद पर थे।