सावन सोमवार इंदौर: इंद्रदेव ने रिमझिम बारिश से किया भगवान शिव का अभिषेक


स्टोरी हाइलाइट्स

सावन सोमवार इंदौर: इंद्रदेव ने रिमझिम बारिश से किया भगवान शिव का अभिषेक भगवान शिव के प्रिय सावन मास के प्रथम सोमवार को अहिल्या नगरी इंदौर में ....

मंदिरों में सुबह से ही लगी है भक्तों की कतार भगवान शिव के प्रिय सावन मास के प्रथम सोमवार को अहिल्या नगरी इंदौर में शिव भक्ति में डूबे। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई। इंद्रदेव ने बूंदा बांदी से भगवान शिव का अभिषेक भी किया। शहर के प्राचीन पंचकुइया स्थित भूतेश्वर महादेव, पंथीनाथ चौक स्थित इंद्रेश्वर महादेव, गांधी हॉल स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़। इस अवसर पर भगवान को फूलों, बिल्वपत्रों, गांजा और धतूरा से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर शिव मंदिर विद्याधाम में 21 विद्वानों द्वारा छोटा रुद्राभिषेक किया जा रहा है। इसमें भी भक्तों की भारी भागीदारी रही। नरसिंह मंदिर नरसिंह बाजार में सोमवार को शिव-पार्वती का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया। हंसदास मठ बड़ा गणपति के हंसेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया। गांधीनगर के खेड़ापति हनुमान मंदिर में अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है। यह सीरीज 23 अगस्त तक चलेगी। कपलेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में प्रातः काल कपलेश्वर महादेव मंदिर काटजू कॉलोनी में महादेव का अमरों से अभिषेक किया गया। दूध, दही, फलों के रस से अभिषेक करें गंधेश्वर बारहवें ज्योतिर्लिंग मंदिर (शिवधाम) परदेशीपुरा में कई धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। शाम छह बजे भगवान भोलेनाथ की मंगला आरती की गई। इसके बाद सुबह नौ बजे से दूध, दही, शहद, गन्ने का रस, विभिन्न फलों के रस, गंगाजल, गांजा, भस्मी, चीनी, इत्र, गुलाब जल आदि से अभिषेक किया गया। वैसे तो शिवधाम में साल भर धरती के शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस और अन्य वायरस से मानवता को बचाने और सभी के सुख-समृद्धि की कामना के लिए इस साल चंद्रयंत्र पर बने 1100 पृथ्वी शिवलिंग की सावन में प्रतिदिन पूजा की जाती है। इसके अलावा शिवधाम के संस्थापक श्यामसुंदर विजयवर्गीय की स्मृति में 15 से 21 अगस्त के दौरान कथाकार पवन तिवारी द्वारा शिवपुराण संगीत से श्रद्धालुओं का परिचय कराया जाएगा।