Sawan Vrat Recipe – Sabudana Vada (साबूदाना वड़ा ) Recipe in Hindi


स्टोरी हाइलाइट्स

Sawan Vrat Recipe – Sabudana Vada (साबूदाना बड़ा ) Recipe in Hindi आज से सावन का महिना चालू हो गया है इस पावन महीने मैं बहुत से श्रधालू शिव भगवान् की आराधना करते हैं और उनके लिए व्रत रखते हैं | इस पूरे माह भगवान शिव की ही पूजा अर्चना होती है|  इस दौरान कुछ लोग शुरुआत में तो कुछ एक महीने तक व्रत भी रखते हैं | ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं एक स्पेशल फलाहारी रेसिपी- साबूदाना वड़ा बनाने का तरीका कुकिंग टिप्स (Cooking Tips) को फॉलो कर बड़ी आसानी से व्रत के लिए फलाहारी बना सकते हैं... आवश्यक सामग्री – Ingredients for Sabudana Vada मीडियम साइज साबूदाना – 1 कप (150 ग्राम) भीगे हुए आलू – 5 (300 ग्राम) उबले हुए मूंगफली के दाने – ½ कप (100 ग्राम) भूने और दरदरी कुटे हरा धनिया – 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)] सैंधा नमक – 1.25 छोटी चम्मच हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई) अदरक पेस्ट – 1 छोटी चम्मच काली मिर्च – 8-10 (दरदरी कुटी हुई) तेल – तलने के लिए विधि – How to make Sabudana Vada Crispy 1 कप साबुदाना को धो कर 2 घंटे के लिये 1 कप पीने वाले पानी में भिगो दीजिए, साबूदाने में भीगने के बाद अगर अतिरिक्त पानी दिखाई दे तो उसे हटा दीजिये. आलू को छील लीजिए और अच्छी तरह बारीक मैश कर लीजिए| मैश किए हुए आलू को साबुदाना में डाल दीजिए साथ ही इसमें सैंधा नमक, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, दरदरी कुटी काली मिर्च, बारीक कटा हरा धनिया और दरदरी कुटी हुई मूगफली डाल कर सभी चीजों को अच्छी तरह मिलने तक मिला लीजिये| वड़े बनाने के लिए मिश्रण तैयार है. कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. मिश्रण से थोड़ा सा, मिश्रण निकाल कर गोल कीजिये और हथेली से दबाकर चपटा करें, तैयार वड़े को प्लेट में रख दीजिए, इसी तरह से सारे मिश्रण से वड़े बना कर तैया कर लीजिए. एक वड़ा को गरम तेल में डालिये, वडा़ ठीक से बन रहा है तो 3-4 वड़े कढ़ाई में डालिये और साबूदाना वड़ों को पलट पलट कर सुनहरा होने तक तल लीजिये. तले साबूदाना वड़ा किसी प्लेट में बिछे नैपकिन पेपर पर रख लीजिये. इसी तरह सारे वड़े तलकर तैयार कर लीजिये | साबूदाना वड़े तैयार हैं. गरमा गरम साबूदाना वड़े को हरे धनिये की चटनी, मीठी चटनी या टमैटो सॉसे के साथ परोसिये, और खाइये |