शिवराज ने कहा बीजेपी को मिले भरोसे के वोट: असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में जीते दलों को बधाई


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में जीते दलों  और उनके नेताओं को बधाई दी । मुझे विश्वास है कि वो अपने प्रदेश की जनता की सेवा केंद्र के साथ मिलकर बेहतर तरीके से करेंगे और विशेषकर #COVID19 के संकट से जनता को मुक्त कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे शिवराज [embed]https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1389110696353230849?s=20[/embed] सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और बीजेपी के प्रति इन चुनावों में जनता का विश्वास, प्रेम और श्रद्धा बढ़ी है व पार्टी और मजबूत हुई है। हमने असम में शानदार वापसी की है और पहले से ज़्यादा सीटें लेकर सरकार बनाई है। पुडुचेरी में पहली बार #NDA की सरकार बन रही है। पश्चिम बंगाल में तीन सीट से 76 सीट होना अपने आप में चमत्कार है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया। केंद्रीय गृहमंत्री के मार्गदर्शन और राज्यों के प्रभारियों के परिश्रम से हमें शानदार सफलता हासिल हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पश्चिम बंगाल और असम के चुनावी दौरों के परिणाम पश्चिम बंगाल - 3 सभा- 2 जीते- 1 हारे मोयना में अशोक डिंडा जीते खेजुरी में शांतनु प्रामाणिक जीते जगतवल्लभपुर में अनुपम घोष हारे असम में 4 सभाएं- सभी 4 विधानसभा में विजयी पलासबाड़ी में हिमांग ठाकुरिया जीते नाहरकटिया में तरंगा गोगोई जीते दुलियाजन में तेरस गोवाला जीते डिब्रूगढ़ में प्रशांत फुकन जीते