शिवराज ने महिला अपराध रोकने के लिए "सम्मान"अभियान शुरू किया,, पुलिस दिलाएगी शपथ..


स्टोरी हाइलाइट्स

In Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chauhan has started a "Samman" campaign in the state for the safety of women and girls..

शिवराज ने महिला अपराध रोकने के लिए "सम्मान"अभियान शुरू किया,, पुलिस दिलाएगी शपथ.. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं और लड़कियों कि सुरक्षा के लिए प्रदेश में "सम्मान" अभियान कि शुरुआत कर दी है. शिवराज सिंह के निर्देश पर सभी विभाग मिलकर सुरक्षा के लिए सभी महिलाओं और लड़कियों को जागरुक करने का काम करने जा रहे है. इस अभियान के तहत पुलिस ने जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाने का काम शुरू कर दिया है. इस सम्मान अभियान के तहत पुलिस महिला अपराध रोकने के लिए सभी को शपथ भी दिला रही है. इस अभियान की शुरुआत मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भोजपुर मेले से कि गई. इस अभियान में पुलिस ने महिला अपराधों के प्रति सभी को जागरुक रहने का संदेश दिया और इस अभियान के बारे में सभी को समझाने वाली शुभंकर गुडडी ने जबलपुर में लोगो के साथ पतंग उड़ाई जिससे लोगो ने उन्हें काफी पसंद किया. रायसेन में भी महिला सुरक्षा के बारे में लोगों को गाना बजाकर और पोस्टर देकर जागरूक रहने का प्रचार किया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य झुग्गीयों या ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और समाज में सुरक्षित सम्मान का माहौल बनाए रखने के लिए महिलाओं को कानून की जानकारी भी दी जाएगी.