रुर्बन मिशन: श्यामा प्रसाद रुर्बन मिशन में पांच जिले और चयनित हुये: डॉ. नवीन जोशी


स्टोरी हाइलाइट्स

रुर्बन मिशन: श्यामा प्रसाद रुर्बन मिशन में पांच जिले और चयनित हुये: राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने केंद्र सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी.....

श्यामा प्रसाद रुर्बन मिशन में पांच जिले और चयनित हुये डॉ. नवीन जोशी भोपाल। राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने केंद्र सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत पांच और जिलों का चयन किया है। चयनित जिलों में छिन्दवाड़ा जिले की जनपद तामिया के नौ ग्राम पंचायतों वाला संकुल देलाखारी, रीवा जिले की जनपद हनुमना में 10 ग्राम पंचायतों वाला संकुल गौरी, बैतूल जिले की जनपद शाहपुर में 7 ग्राम पंचायतों वाला संकुल देशावाड़ी, मण्डला जिले की जनपद बिछिया में 7 ग्राम पंचायतों वाला संकुल रामनगर तथा सिंगरौली जिले की जनपद देवसर में 5 ग्राम पंचायतों वाला संकुल कुर्सा शामिल है। राज्य सरकार अब प्रत्ये चयनित संकुल में 15 करोड़ रुपये तक के विकास कार्य करवायेगी जिससे इन ग्राम पंचायतों में रह रहे लोगों का आर्थिक विकास हो सके। राज्य शासन के निर्देशों का पालन करने के लिये स्वास्थ्य विभाग खरीदेगा 71 पुस्तकें राज्य शासन द्वारा जारी नियम-निर्देश का पालन करने के लिये स्वास्थ्य संचालनालय 71 किताबें खरीदेगा। इन किताबों को देखकर ही संचालनालय निर्णय लेगा। जिन किताबों को खरीदा जाना है उसमें स्टोर परचेस रुल्स, आरटीआई एक्ट, अंशदायी पेंशन योजना, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसायें भी शामिल हैं। शेष किताबें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सं संबंधित हैं।