Social Media: इस्तेमाल करते वक्त ध्यान में रखे ये बातें


स्टोरी हाइलाइट्स

कई लोगों की आदत होती है कि वो अपनी जिंदगी से जुड़ी छोटी से छोटी बातें भी सोशल मीडिया पर बिना कुछ सोचे समझे तुरंत साझा करते हैं. चाहें कहीं बैठ कर कॉफी एन्जॉय कर रहे हों या फिर कहीं घूमने गए हों. कई बार तो लोग अपने फ्यूचर प्लान तक सोशल मीडिया पर साझा कर डालते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्चुअल वर्ल्ड में हुई कुछ छोटी छोटी गलतियों का खामियाजा आपको अपनी रियल लाइफ तक में उठाना पड़ सकता है. इससे कई बार उनकी छवि भी काफी धूमिल हो सकती है. आइए जानते हैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

कई लोगों की आदत होती है कि वो अपनी जिंदगी से जुड़ी छोटी से छोटी बातें भी सोशल मीडिया पर बिना कुछ सोचे समझे तुरंत साझा करते हैं. चाहें कहीं बैठ कर कॉफी एन्जॉय कर रहे हों या फिर कहीं घूमने गए हों. कई बार तो लोग अपने फ्यूचर प्लान तक सोशल मीडिया पर साझा कर डालते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्चुअल वर्ल्ड में हुई कुछ छोटी छोटी गलतियों का खामियाजा आपको अपनी रियल लाइफ तक में उठाना पड़ सकता है. इससे कई बार उनकी छवि भी काफी धूमिल हो सकती है. आइए जानते हैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए... इमोजी सोच समझकर भेजें-  कई बार लोग चैटिंग के दौरान अपने इमोशन जाहिर करने के लिए एक दूसरे को धड़ल्ले से इमोजी भेजते हैं जोकि एक सही एटिकेट नहीं है. हो सके तो सामने वाले को अपनी बातें बताने के लिए सीधे शब्दों का इस्तेमाल करें ताकि कोई असमंजस पैदा होने की गुंजाइश ना रहे . कई बार लोग इमोजी का मतलब जाने बिना भी सामने वाले को अपनी समझ के अनुसार इमोजी भेजते हैं जिसका वास्तविक मतलब कुछ और भी हो सकता है|   पर्सनल फोटो न करें शेयर-  कई बार लोग साथी के साथ बिताये रोमांटिक पलों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. जबकि प्यार दो लोगों के बीच रहने वाला एहसास है. ऐसा भी हो सकता है कि आपका साथी अपने रिलेशनशिप को अभी दुनिया के सामने जाहिर करने के लिए तैयार न हो. प्यार और सुकून भरे हर पल को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें| कई लोगों की आदत होती है कि वो कहीं ट्रिप पर जाएं या पास की ही कॉफी शॉप पर अपनी लोकेशन शेयर करना नहीं भूलते हैं. सुरक्षा कारणों से ऐसा करना सुरक्षित नहीं है. आप घर पर मौजूद नहीं हैं सोशल मीडिया पर इसका ढोल पीटने से से जानकारी गलत लोगों के हाथ में पड़ने का डर रहता है|