सोशल मीडिया ने ली 12 साल के लड़के की जान, एक वीडियो बना वजह..


स्टोरी हाइलाइट्स

आज के समय में इंसानों के लिए कोई भी चीज उस समय तक ही ठीक रहती है जब तक हम उसे अपनी आदत ना बना लें. किसी भी चीज की लत इंसान को गलत करने....

सोशल मीडिया ने ली 12 साल के लड़के की जान, एक वीडियो बना वजह.. आज के समय में इंसानों के लिए कोई भी चीज उस समय तक ही ठीक रहती है जब तक हम उसे अपनी आदत ना बना लें. किसी भी चीज की लत इंसान को गलत करने पर मजबूर करती है. आजकल सोशल मीडिया की आदत लगना मानों कोई आम बात है, लेकिन इसके परिणाम बहुत ही भयानक हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाला कंटेंट कितना सही या गलत होता हैं ये तो नहीं कहा जा सकता पर इसको पूरी तरह से सही मानकर खुद भी वैसा ही करे ये गलत है. केरल के तिरुवनंतपुरम से एक सोशल मीडिया का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर 12 साल के एक लड़के ने अनजाने में ही अपनी जान ले ली. दरअसल, यह पूरा मामला कुछ इस तरह से है, इस लड़के को सोशल मीडिया की लत लग गई थी. वो अधिकतर सोशल मीडिया पर बालों को आग से स्ट्रेट करने वाले वीडियो देखता था. फिर एक दिन उसने भी उस विडियो की तरह ही अपने बालों को आग से स्ट्रेट करने का प्रयाश किया तो वह आग में झुलस गया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में शिकार लड़का 7 वी का स्टूडेंट था. जिसका नाम शिवनारायण बताया जा रहा है. उस लड़के को सोशल मीडिया पर वीडियो देखना काफी पसंद था. बताया जा रहा है कि हादसे वाले दिन घर पर लड़के की बहन के अलावा और कोई नहीं था. लड़के ने बाथरूम में जाकर अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए उस पर केरोसिन लगाया फिर जैसे ही उसने आग जलाई आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में बुरी तरह से आ जाने के कारण हादसे में उसकी जान चली गई.