बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रूस ने भारत को मदद के लिए स्पूतनिक-V वैक्सीन की पहली खेप भेजी


स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना संकट के बीच देश के लिए राहत की सुचना है। दरअसल मित्र देश  रूस से एक विमान स्पुतनिक-वी टीके की पहली खेप लेकर हैदराबाद में लैंड कर चुका है। इन्फोर्मेशन  के अनुसार पहली खेप में डेढ़ से दो लाख खुराक  है। वहीं इसके बाद मिडल/मध्य मई या माह के एंड  तक 30 लाख खुराक और आएंगी। जून में 50 लाख टीका खुराक और आएंगी।  भारत को आज  रूसी कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक वी' के पहली खेप मिल गयी । भारत सरकार ने अभी तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 16.37 करोड़ से अधिक टीके(वैक्सीन ) फ्री  मुहैया कराये हैं इधर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 79 लाख से अधिक टीके(वैक्सीन) लगाये जाने के लिए उपलब्ध हैं इसके अतिरिक्त, अगले तीन दिनों में राज्य/केंद्र शासित प्रदेश लगभग 17 लाख टीके(वैक्सीन ) और मिलेंगे   कोरोना  19 टीकाकरण की उदार और त्वरित तीसरे चरण की रणनीति का कार्यान्वयन आज (1 मई 2021) से लागू । नए पात्र जनसंख्या समूहों के लिए पंजीकरण 28 अप्रैल से आरंभ हो चुका है। संभावित लाभार्थी या तो सीधे कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सेतु ऐप के जरिये पंजीकरण कर सकते हैं। भारत सरकार ने अभी तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16.37 करोड़ ( 16,37,62,300) टीके(वैक्सीन ) फ्री  मुहैया कराये हैं। इनमें से  नुकसान सहित कुल खपत 15,58,48,782 टीकों (आज सुबह 8 बजे तक के उपलब्ध डाटा के अनुसार) की है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोरोना  के 79 लाख से अधिक ( 79,13,518) टीके(वैक्सीन ) लगाये जाने के लिए उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, अगले तीन दिनों में राज्य/केंद्र शासित प्रदेश 17 लाख से अधिक ( 17,31,110) टीके(वैक्सीन ) और प्राप्त करेंगे । जैसाकि कोरोना -19 टीकाकरण की उदार और त्वरित तीसरे चरण की रणनीति में अनुशंसित था, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की कुल संख्या के बारे में सूचित किया जा चुका है जो वे 45 वर्ष और इससे अधिक आयु के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए बिल्कुल फ्री  टीकों के ‘भारत सरकार चैनल‘ के हिस्से के रूप में प्राप्त करेंगे। निम्नलिखित सारिणी उन टीकों की खुराकें प्रदर्शित करती है जो सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को फ्री  ‘भारत सरकार चैनल‘ के जरिये उपलब्ध कराई जाएंगी। मई 2021 के पहले पखवाड़े के लिए भारत सरकार के जरिये कोवीशील्ड तथा कोवैक्सिन टीकों का राज्य/केंद्र शासित प्रदेश वार आवंटन