स्टफ्ड टोमैटो याने कि भरवां टमाटर


स्टोरी हाइलाइट्स

भरवां टमाटर (Stuffed Tomato) एक अत्यन्त स्वादिष्ट सब्जी है जो खाने की थाली में चार चांद लगा देती है।भरवाँ टमाटर (Stuffed Tomato) बनाने का तरीका -सामग्री

भरवां टमाटर (Stuffed Tomato) एक अत्यन्त स्वादिष्ट सब्जी है जो खाने की थाली में चार चांद लगा देती है। भरवाँ टमाटर (Stuffed Tomato) बनाने का तरीका - सामग्री - (Ingredients) मध्यम आकार के टमाटर - 8-10 पनीर - 100 ग्राम उबला हुआ आलू - 2 (वैसे यह जरूरी नहीं है, केवल आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि इसे डालें या नहीं।) हरी मिर्च - 1 (बारीक कतरी हुई) अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ) नमक - स्वादानुसार लाल मिर्च - चौथाई छोटी चम्मच से गरम मसाला - चौथाई छोटी चम्मच से या उससे कुछ कम काजू - 10-12 (टुकड़े किये हुए) किसमिस - 15-20 हरा धनिया - 2 बड़े चम्मच (बारीक कतरा हुआ) जीरा - चौथाई छोटी चम्मच तेल - 2 बड़े चम्मच विधि टमाटर को अच्छी तरह से धोकर चाकू की सहायता से ऊपर की ओर इस प्रकार से काटिये कि टमाटर का ऊपरी हिस्सा छोटा सा ढक्कन जैसा खुल जाए। इस ढक्कन को एक प्लेट में रख लें। चाकू की सहायता से टमाटर के अन्दर से उसके गूदे को निकाल कर उसके ढक्कन के साथ रख दें। टमाटर के गूदे को भी एक प्लेट में सम्भाल कर रखें। पनीर को कद्दूकस कर लें और आलू को उबालने के बाद छिलका निकाल कर मैश करके पनीर के साथ अच्छी तरह से मिला दें। पनीर और आलू के इस मिश्रण में एक चम्चे तेल, नमक,  लाल मिर्च,  गरम मसाला, हरा धनिया, काजू और किसमिस मिला दें। कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल डाल कर गरम करें, जीरा डाल कर उसके भूरा रंग होते तक तलें। अब कढाई में हरी मिर्च, अदरक और वो टमाटर के गूदे को डालकर पकाइये और गाढ़ा हो जाने पर उसमें पनीर तथा आलू के मिश्रण को डाल कर चलाते हुए कुछ देर और पकाएँ। इस प्रकार टमाटर में भरने का मसाला तैयार हो जाएगा। खोखले टमाटरों में इस मसाले को भरकर टमाटरों उन्हें उनके ढक्कनों से बन्द दें। इन टमाटरों को एक भारी तले वाली कढ़ाई में रखकर उनके ऊपर थोड़ा सा नमक और एक बड़ा चम्मच तेल डालें तथा ढँक कर धीमी आँच में पकने दें। 3-4 मिनट बाद सावधानीपूर्वक चिमटे की सहायता से टमाटरों को पलटें। टमाटरों के नरम होने तक धीमी आँच में ही पकने दें। आपका स्टफ्ड टोमैटो याने कि भरवां टमाटर (Stuffed Tomato) तैयार हैं!