Covid-19 में हेल्प के लिए गठित ग्लोबल टास्क फोर्स से जुड़े सुंदर पिचाई, भारत की मदद करेंगे


स्टोरी हाइलाइट्स

भारत की मदद के लिए पूरी दुनिया ने हाथ बढाया है| india को इस लड़ाई में मदद देने के लिए अब सुंदर पिचाई भी जुड़ गये है| अमेरिकी कंपनियों के ग्लोबल टास्क फोर्स की गवर्निंग समिति में अब तीन हिन्दुस्तानी  -डेलायट के पुनीत रंजन (Puneet Ranjan) अमेरिकी सीईओ, गूगल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और एडोब के शांतनु नारायण (S Narayan) भी शरीक हो गए हैं. ये उद्योग कंपनियां भारत को कोरोना वायरस से लड़ने में मदद पहुंचा रही हैं. भारतीय मूल के इन अमेरिकी सीईओ अमेरिकी कंपनियों की ओर से दी जाने वाली मदद अथवा अन्य सहायता को एकजुट करने में लगे हुए हैं.  ग्लोबल टास्क फोर्स में कौन कौन शामिल हैं देखें लिस्ट  बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सीईओ/ मार्क सुजमैन यूएवस चैंबर आफ कामर्स के सीईओ और प्रेसिडेंट सुजाने क्लार्क  बिजनेस राउंडटेबल के सीईओ और अध्यक्ष / प्रेसिडेंट  जोशुआ बोल्टेन इस टास्क फोर्स को गठित  का काम यूएस चैंबर आफ कॉमर्स ने किया जिसे  बिजनेस राउंडटेबल ने समर्थन दिया . यह टास्क फोर्स चैंबर की यूएस- इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूएस- इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम के साथ कॉम्बिन होकर काम कर रही है. अमेरिकी उद्योगों/संस्थाओं  ने अब तक 25 हजार से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स(हवा से ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन ) भारत को देने का वादा किया है. इसमें से एक हजार की पहली खेप 25 अप्रैल को भारत पहुंच चुकी है. इसे डेलायट ने दिया है और फेडएक्स ने इसे पहुंचाने का अरेंजमेंट किया. 45 अमेरिकी कंपनियों ने टास्क फोर्स की गतिविधियों में भागीदारी करते हुए जल्द ही बड़ी संख्या में वेंटिलेटर  देने का भरोसा दिया ह  टास्क फोर्स में एप्पल, एसेंचर, अमेजन, बैंक आफ अमेरिका, फेडएक्स , आईबीएम, डीएचएल एक्सप्रेस, डाउ, जॉनसन एण्ड जॉनसन, मास्टरकार्ड, मेडट्रानिक,  अमेरिकन रेड क्रास, माइक्रोसॉफ्ट, पेप्सिको, यूपीएस, वीएमवारे, वालमार्ट इंटरनेशनल शामिल हैं|