सुशांत सिंह केस- CBI जांच पर मुझे कोई आपत्ति नहीं: शरद पवार


स्टोरी हाइलाइट्स

सुशांत सिंह केस- CBI जांच पर मुझे कोई आपत्ति नहीं: शरद पवार NCP प्रमुख शरद पवार ने बॉलीवुड(Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने कहा कि सुशांत केस को लेकर महाराष्ट (Maharastra) की पुलिस पर उन्हें पूरा भरोसा है लेकिन अगर कोई CBI जांच चाहता है तो उसपर मुझे कोई आपत्ति नहीं है मेरा कोई विरोध नहीं है।  Actor सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर मुंबई(Mumbai) पुलिस और बिहार पुलिस के बीच हुई तरकार के बाद मामला अब CBI को सौंपा जा चुका है। बिहार सरकार ने इस मामले को CBI को सौंपने की सिफारिश की थी जिसे केंद्र ने मंजूर कर लिया। Supreme Court ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर मामले की सुनवाई के दौरान  ने कहा था कि प्रतिभाशाली Actor सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई सामने आनी ही चाहिए।  रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पिता द्वारा पटना के राजीव नगर थाने में 24 जुलाई को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मुंबई पुलिस के पास भेजने का अनुरोध करते हुये न्यायालय में याचिका दायर की थी। प्राथमिकी में रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिय उकसाने का आरोप लगाया गया है। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने घर में मृत पाये गये थे।