टेस्ला में मिलेगी बिना किसी डिग्री के नौकरी, 10 हजार लोगों को जॉब देने की घोषणा


स्टोरी हाइलाइट्स

टेस्ला में मिलेगी बिना किसी डिग्री के नौकरी, 10 हजार लोगों को जॉब देने की घोषणा: दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने अमेरिका के ऑस्टिन.....

दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने अमेरिका के ऑस्टिन टेक्सास स्थित अपने ने गीगाफैक्ट्री में वैकेंसी (Vacancies) निकाली है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने घोषणा कर कहा है कि ऑस्टिन के पास बनाए जा रहे टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 2022 तक 10,000 से अधिक लोगों को नौकरी पर रखा जाएगा। मजेदार बात यह है कि स्टूडेंट्स को टेस्ला के साथ काम करने के लिए किसी प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं होगी। स्टूडेंट्स हाई स्कूल के बाद टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में जॉब के लिए आवेदन कर पाएंगे। डिग्री धारक भी इस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। टेस्ला ओनर ऑस्टिन को क्वोट करते हुए एलन मस्क ने इस खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। https://twitter.com/elonmusk/status/1377340744340361216?s=20 अमेरिकन-स्टेट्समैन की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर टेस्ला 10,000 कर्मचारियों को नौकरी पर रखती है तो यह टेस्ला द्वारा पहले वादा किए गए हायर करने वाले वर्करों की न्यूनतम संख्या से दोगुना होगा, जो कि पहले 5,000 था।  एलन मस्क ने ट्वीट में नए गीगाफैक्ट्री टेक्सास में जॉइनिंग के बेनिफिट्स को भी लिस्टेड करते हुए बताया कि जॉब साइट एयरपोर्ट से सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर है। मस्क के ट्वीट से कोई एडिशनल जानकारी नहीं दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी उन स्टूडेंट्स की जॉब देने के बारे में भी सोच रही है जो अपनी पढाई जारी रखते हुए टेस्ला में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं।