साल का पहला सूर्यग्रहण दिखेगा देश के इन शहरों से, क्या समय रहेगा जानते हैं  


स्टोरी हाइलाइट्स

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को होने वाला है. वैसे तो यह साल का दूसरा ग्रहण होगा, क्योंकि पहला ग्रहण 26 मई को चंद्रग्रहण के रूप में लगा चूका है.

साल का पहला सूर्यग्रहण दिखेगा देश के इन शहरों से, क्या समय रहेगा जानते हैं     इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को होने वाला है. वैसे तो यह साल का दूसरा ग्रहण होगा, क्योंकि पहला ग्रहण 26 मई को चंद्रग्रहण के रूप में लगा चूका है. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण भारत में केवल अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में सूर्यास्त से थोड़े पहले देखा जा सकेगा. इसके अलावा यह भारत के किसी भी शहर से नहीं दिखाई पड़ेगा. यद्दपि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा परन्तु भारत में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में होगा.   यह वलयाकार सूर्यग्रहण भारत के समय अनुसार दोपहर 1.42 बजे शुरू होगा और शाम 6.41 बजे खत्म हो जाएगा. भारत में इस सूर्य ग्रहण के दिखाई देने की बात करें तो इसे शाम को लगभग 5:52 बजे अरुणाचल प्रदेश में दिबांग वन्यजीव अभयारण्य के पास से देखा जायेगा. जबकि लद्दाख के उत्तरी हिस्से में ये शाम लगभग 6 बजे दिखाई देगा. 21 जून को वर्ष का पहला सूर्यग्रहण, क्या इसका कोरोना पर भी होगा असर – दिनेश मालवीय यह सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, उत्तरी कनाडा, यूरोप और एशिया, ग्रीनलैंड, रूस के बड़े हिस्‍से में दिखाई देगा. हालांकि कनाडा, ग्रीनलैंड तथा रूस में वलयाकार जबकि उत्तर अमेरिका के अधिकांश हिस्सों, यूरोप और उत्तर एशिया में आंशिक सूर्य ग्रहण ही दिखाई देगा.   148 साल बाद बन रहा है अद्भुत संयोग ज्योतिष शास्त्र के हिसाब सूर्य ग्रहण करीब 148 साल बाद शनि जयंती के दिन लग रहा हैं.  10 जून को ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि है. पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है. ग्रहण: 21 जून 2020 को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिए क्‍यों चिंतित हैं ज्‍योतिषी ज्योतिष गणना के अनुसार शनि जयंती पर सूर्य ग्रहण का योग करीब 148 साल बाद बन रहा है. इससे पहले 26 मई 1873 को शनि जयंती के दिन सूर्य ग्रहण पड़ा था. हालांकि धार्मिक दृष्टि से इस तरह की घटना को शुभ नहीं माना जाता है.