तिरोत सिंह:अंग्रेजों की ईट से ईट बजाने वाला राजा


स्टोरी हाइलाइट्स

तिरोत सिंह के सिर्फ़ पारंपरिक युद्ध के सामान भाला, तलवार तीर इत्यादि थे,जो अंग्रेजों की रणनीति के खिलाफ असरदार नहीं थे.इसके बावजूद तिरोत सिंह के नेतृत्व में खासी समुदाय के लड़ाकू ने हार नहीं मानी

तिरोत सिंह:अंग्रेजों की ईट से ईट बजाने वाला राजा https://youtu.be/edMaqz0CHi4 तिरोत सिंह के सिर्फ़ पारंपरिक युद्ध के सामान भाला, तलवार,तीर इत्यादि थे.जो अंग्रेजों की रणनीति के खिलाफ असरदार नहीं थे.इसके बावजूद तिरोत सिंह के नेतृत्व में खासी समुदाय के लड़ाकू ने हार नहीं मानी | तिरोत सिंह पर पूरे मेघालय के साथ नॉर्थ ईस्ट को भी गर्व होता है.तिरोत सिंह ने बहुत छोटी सी उम्र में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था.अपने करीब 10,000 लड़ाकों के साथ अंग्रेजों की ईट से ईट बजा कर रख दी | Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.