रेस्टोरेंट में शिष्ट कैसे दिखें?


स्टोरी हाइलाइट्स

रेस्टोरेंट में भोजन करने के कुछ शिष्टाचार होते हैं| सामाजिक समारोह में या रेस्टोरेंट में भोजन करते वक्त  कुछ बातें ध्यान में रखकर आप अच्छाप्रभाव डाल सकते हैं|

रेस्टोरेंट में शिष्ट कैसे दिखें? रेस्टोरेंट में भोजन करने के कुछ शिष्टाचार होते हैं| सामाजिक समारोह में या रेस्टोरेंट में भोजन करते वक्त  कुछ बातें ध्यान में रखकर आप अच्छाप्रभाव डाल सकते हैं| भोजन करते वक्त मोबाइल या तो साइलेंट मोड पर रखें या एयरप्लेन मोड पर| मोबाइल टेबल पर ना रखें| मोबाइल को अपने पॉकेट में रखें| दूसरी बात यदि बीच में कोई कॉल आ जाए तो उसे या तो अटेंड ना करें या फिर मोबाइल लेकर  किसी खाली स्थान पर चले जाएं| वेटर से  कभी भी उंगलियां या हाथ दिखा कर बात ना करें, वेटर से हमेशा शालीनता से बात करें और सज्जनता से पेश आएं| रेस्टोरेंट में ज्यादा तेजी से बात करना या जोर जोर से हंसना अशिष्टता है| भोजन करते वक्त साफ-सफाई और खाने के तौर-तरीकों का ध्यान रखें| अपने बच्चों का ध्यान रखें| किसी दूसरे के  प्लेट से बिना पूछे कुछ भी ना उठाएं| अपने पैरों को इस तरह रखें कि दूसरों को तकलीफ ना हो| यदि आपने किसी और को खाने पर बुलाया है तो आपको बिल पे करने में देरी नहीं करनी चाहिए किसी भी सूरत में आप अन्य को बिल पे करने के लिए स्पेस ना दें|