जाने किस रंग से बनेगी आपकी सेहत | क्रोमोपैथी का रहस्य दिलाएगा रोगों से मुक्ति Chromotherapy in Hindi


स्टोरी हाइलाइट्स

जीवन में रंगों का बहुत महत्त्व है. श्रृष्टि के रचयिता को अनेक कवियों ने एक ऐसा चित्रकार बाताया है, जिसने अपनी इस रचना में विविध और अद्भुत रंग भरे हैं.

जीवन में रंगों का बहुत महत्त्व है. श्रृष्टि के रचयिता को अनेक कवियों ने एक ऐसा चित्रकार बाताया है, जिसने अपनी इस रचना में विविध और अद्भुत रंग भरे हैं. रंग को लेकर अनेक मुहाबरे और कहावतें बनती रही हैं. हर रंग का अपना महत्त्व होता है. रंग को लेकर आपकी पसंदगी और नापंसदी को लेकर कोई भी जानकार व्यक्ति आपके पूरे व्यक्तिव का विश्लेषण कर सकता है. किसी रंग को देखकर मन अद्भुत शान्ति और हर्ष से भर जाता है, तो किसी रंग को देखकर मन पर अच्छा प्रभाव नहीं होता. सच पूछिए तो जिस जीवन में रंग नहीं हैं, वह वास्तव में जीवन ही नहीं होता. ज़िन्दगी में बाड़ी रंग तो अपनी जगह महत्वपूर्ण हैं है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण रंग सेहत का होता है.