दुनिया Covid19 वैश्विक महामारी के खात्‍मे की कल्‍पना कर सकती है: WHO


स्टोरी हाइलाइट्स

The Chief of the World Health Organization, Tedros Adhonom, said the positive results of the Covid19 Vaccine trial meant that the world could conceive

World Health Organization के चीफ टेड्रोस अधनोम ने कहा कि Covid19 Vaccine ट्रायल के सकारात्‍मक परिणाम आने का मतलब है कि दुनिया Covid19 महामारी के खत्‍म होने के बारे में कल्‍पना कर सकती है।' टेड्रोस अधनोम ने कहा कि अमीर और शक्तिशाली देशों को Covid19 Vaccine की इस भगदड़ में गरीब और कमजोर देशों को कुचल नहीं देना चाहिए। World Health Organization के चीफ टेड्रोस अधनोम ने चेतावनी दी कि Covid19 को रोका जा सकता है लेकिन अभी भी रास्‍ता जोखिम से भरा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि Covid19 महामारी ने मानवता को उसकी सबसे अच्‍छी और खराब चीज दिखाई है। https://twitter.com/WHO/status/1334864810295525376?s=20 Covid19 से इस समय हो रही मौतों और संक्रमण की ओर इशारा करते हुए टेड्रोस ने बिना किसी देश का नाम लिए हुए कहा कि इन सबके बीच Covid19 बना हुआ है और फैल रहा है। World Health Organization के चीफ टेड्रोस अधनोम ने एक वर्चुअल बैठक में चेतावनी दी कि Covid19 Vaccine अतिसंवेदनशीलता को कम नहीं कर देगी जो इसकी जड़ है। उन्‍होंने कहा कि जब Covid19 महामारी खत्‍म हो जाए तो हमें गरीबी, भूखमरी, असमानता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों से निपटना होगा। World Health Organization के चीफ टेड्रोस अधनोम ने कहा कि सुरंग के उस पार प्रकाश की किरण तेजी से निकल रही है लेकिन Covid19 Vaccine को निश्चित रूप से वैश्विक जनता के हित के लिए समान रूप से साझा करना होगा न कि एक निजी उत्‍पाद के रूप में।