महाभारत के पांडव और कौरव नहीं बल्कि ये 3 योद्धा थे सबसे साहसी | unknown warriors of Mahabharata


स्टोरी हाइलाइट्स

https://youtu.be/QmO5RsPcP0g किसी ऐसे व्यक्ति के सामने सच बोलना और सच के साथ खड़े होना बहुत कठिन होता है, जो आपसे अधिक बलशाली, क्रूर, अन्यायी और अहंकार से ग्रसित हो. महाभारत में हम देखते हैं कि अपनी प्राणों को संकट में डालकर भी सत्य बोलने का काम तीन व्यक्तियों ने किया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों ही दासी पुत्र थे. ये तीन व्यक्ति थे- महामंत्री विदुर, विकर्ण और युयुत्सु. इन तीनों में एक बात सामान थी कि ये तीनों दासी पुत्र थे. लेकिन दासीपुत्र होने के बावजूद इनकी परवरिश राजपुत्रों की तरह ही हुयी. उन्हें राजकुमारों को मिलने वाले सभी सुख-भोग और विशेषाधिकार प्राप्त थे.