नई Suzuki Swift में आयेंगे ये नए फीचरस, बदल जाएगा माइलेज, जानिए लॉन्च डेट


स्टोरी हाइलाइट्स

मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा पॉप्युलर हैचबैक कार स्विफ्ट Swift की नई जेनरेशन पर वर्क  कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई दुनिया के मार्केट में जुलाई 2022 में आ सकती है। 

नई Suzuki Swift में आयेंगे ये नए फीचरस, बदल जाएगा माइलेज, जानिए लॉन्च डेट मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा पॉप्युलर हैचबैक कार स्विफ्ट Swift की नई जेनरेशन पर वर्क  कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई दुनिया के मार्केट में जुलाई 2022 में आ सकती है।  भारतीय बाजार में यह  2022 के एंड तक लॉन्च होगी। इस  जानकारी के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। अभी के जेनरेशन वाली स्विफ्ट को 2017 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यानी यह करीब 4 साल पुरानी हो चुकी है।     बदल जाएगा स्विफ्ट का प्लेटफॉर्म जानकारी के अनुसार नई-जेनरेशन स्विफ्ट हैचबैक कंपनी के HEARTECT प्लेटफॉर्म के नए वर्जन पर बेस्ड होगा। इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए स्विफ्ट में ओवरऑल स्टेबिलिटी, सेफ्टी और हैंडलिंग पहले से और भी बढ़िया हो जाएगी। भारत में आने वाली स्विफ्ट को Mild hybrid system के साथ लांच किया जा सकता है। इसमें वर्तमान 12 वॉल्ट सेटअप की जगह 48-वॉल्ट का सेटअप लगाया जाएगा, जिससे कार का माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों अच्छे  हो जाएंगे। कार में पिछली जेनरेशन की ही तरह 1.2 लीटर K12 Dualjet petrol engine मिलता रहेगा। कंपनी ने इसी साल स्विफ्ट में यह इंजन अपडेट किया है। इंजन 89bhp की पावर 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार के डिजाईन में भी बहुत थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारत में वर्तमान स्विफ्ट की कीमत 5.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।   रिपोर्ट के हिसाब से नेक्स्ट जेनरेशन सुजुकी स्विफ्ट वर्तमान मॉडल की तुलना में काफी हल्की होगी। यह एक स्पोर्ट्स-Specific tuned suspension system and high-performance dual-sensor brake support से लैस होगी। हैचबैक में बड़ा Touchscreen display, split headlamp setup and LED DRLS जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।