टोक्यो ओलंपिक 2020 लाइव: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची, पदक से एक कदम दूर 


स्टोरी हाइलाइट्स

Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची, पदक से एक कदम दूर  बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की अकने यामागुची को....

पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जीत से भारत की पदक उम्मीदें बढ़ाई बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की अकने यामागुची को 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिंधु ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए भारत के पदक की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। अगर सिंधु सेमीफाइनल मैच जीत जाती है तो देश के लिए एक और पदक पक्का हो जाएगा। https://twitter.com/Tokyo2020hi/status/1421039377602523137?s=20 बता दें कि, पीवी सिंधु ने 2016 में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। लेकिन इस बार सिंधु की नजर गोल्ड मेडल पर है. पीवी इंडस टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से तीन कदम दूर है। सिंधु अगर आज जीत जाती है तो वह स्वर्ण पदक से महज दो कदम दूर होगी। (PIC Credit: Twitter) तीरंदाजी में दीपिका कुमारी की चुनौती खत्म एनसेन ने दीपिका कुमारी को सीधे सेट में हराया। दीपिका कुमारी का टोक्यो ओलंपिक का सफर खत्म हो गया है। एन सेन ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। हालांकि, दीपिका कुमारी ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला तीरंदाज हैं। Tokyo Olympics Live Update: पीवी सिंधु की शानदार जीत, यशस्विनी भी बाहर