Turkey:- पहली फ्लाईंग कार की सफल टेस्टिंग, जानिए कब होगी लॉन्च 


स्टोरी हाइलाइट्स

Turkey:- पहली फ्लाईंग कार की सफल टेस्टिंग, जानिए कब होगी लॉन्च इन्सान के अकेले उड़ने का सपना ऐसा लगता है जल्द पुर हो जायेगा| इसके लिए बहुत समय से नए- नए इन्वेंशन और टेस्ट हो रहे हैं| दुनिया में बहुत सी बड़ी कम्पनियां इसके उपर काम कर रही है|वो सफल भी हो रहे हैं| ऐसा ही कुछ turkey में हुआ है| तुर्की में पहले स्वेदशी फ्लाईंग कार की ​टेस्टिंग की गई है|जो की सफल रही| इस कार काम नाम सेजेरी (Cezeri) रखा गया है| इस कार में बड़े ब्लेड्स लगे हुए हैं| सेजेरी को तुर्की के इंजीनियर्स ने डिजाइन किया है और पिछले हफ्ते ही इस्तांबुल में इसकी सफल टेस्टिंग भी पूरी की गई है| हालांकि, अभी यह फ्लाईंग कार प्रोटोटाइप है और फिलहाल इसे लॉन्च करने की कोई प्लानिंग नहीं है| कंपनी कर रही ये प्लानिंग इस फ्लाइंग कार सेजेरी की प्रोटोटाइप बनाने वाली कंपनी बेयकार आगे भी टेस्टिंग के लिए अन्य प्रोटोटाइप तैयार करने की प्लानिंग की है| बेयकार के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने बताया कि कंपनी आने वाले दिनों में इसको और बेहतर बना कर एडवांस प्रोटोटाइप बनानी जा रही है| ये कारें मानसंचालित होंगी| 10 से 15 साल में होगी लॉन्च इस फ्लाइंग कार सेजेरी की लंबाई करीब 10 मीटर है और इसका वजन 230 किलोग्राम है| कंपनी के मुताबिक इस कार को लॉन्च होने में अभी 10 से 15 साल का समय लगेगा| कंपनी अभी इसके साइज़ और वेट पर और काम करना चाहती है| इसलिए इसे अभी और टाइम लगेगा| वहीं ​अगले तीन से चार साल में इस कार को Quad bikes के तौर पर मनोरंजन के लिए ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल किया जा सकता है| [embed]https://youtu.be/jTzIVUUSI70[/embed] पिछले साल Teknofest में हुई थी पेश पिछले साल ही सितंबर में सेजेरी को हर साल इंस्तांबुल में होने वाले Turkish Technology and Aerospace द्वारा आयोजित किए जाने वाले Teknofest में पेश किया गया थ| इस कार का नाम जाने-माने इं​जीनियर इस्माइल अल-जजारी के नाम पर रखा गया है| इस कार को बनाने वाली बेयकार 1984 से आर्म्ड व नॉन-आर्म्ड ड्रोन्स, कंट्रोल सिस्टम्स, सिमुलेटर्स और एवियॉनिक्स सिस्टम बनाती है|