आत्मनिर्भर मप्र के दो इन्डीकेटरों का पालन हुआ: डॉ. नवीन जोशी


स्टोरी हाइलाइट्स

आत्मनिर्भर मप्र के दो इन्डीकेटर का पालन हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सुशासन सेक्टर में मेप आईटी से अधिकारियों एवं .....

आत्मनिर्भर मप्र के दो इन्डीकेटरों का पालन हुआ डॉ. नवीन जोशी भोपाल। आत्मनिर्भर मप्र के दो इन्डीकेटर का पालन हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सुशासन सेक्टर में मेप आईटी से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आईटी कौशल उन्नयन हेतु ऑनलाईन प्रशिक्षण माड्यूल लर्निंग मेनेजमेंट सिस्टम ई-शिक्षा तैयार कराया है। ई-शिक्षा लिंक पर 15 घण्टों का बेसिक कम्प्यूटर स्किल्स कोर्स उपलब्ध कराया गया है जिसमें विभिन्न विषयों पर प्री लोडेड वीडियो हैं। इनसे सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण लेना है तथा सेल्फ ऑनलाईन टेस्ट देना है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से कहा है कि कौशल उन्नयन का यह काोर्स तीन माह में पूरा किया जाना अनिवार्य है। प्रत्येक माह की 5 तारीख को इस प्रशिक्षण एवं टेस्ट की रिपोर्ट जीएडी को भेजी जाये। इधर उच्च शिक्षा विभाग ने आत्मनिर्भर मप्र के इंडीकेटर बाजार जरुरतों के अनुसार डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स डिजाईन कर संचालित करने के संबंध में चिन्हित 107 शासकीय महाविद्यालयों में 282 सर्टिफिकेट कोर्स तथा 177 डिप्लोमा कोर्स को अनुमति प्रदान कर दी है तथा इन महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा है कि वे कालेज की वेबसाईट पर इन कोर्स को अपलोड करायें जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी इन कोर्स का लाभ उठा सकें।