दुनिया का अनोखा स्प्रिचुअल गार्डन इंदौर में…….  जाने क्या है आध्यात्मिक उपवन में खास?


स्टोरी हाइलाइट्स

आईआईएम इंदौर ने आध्यात्मिक उपवन तैयार किया है, 27 नक्षत्रों के बीच मौजूद हैं इनसे जुड़े औषधीय पौधे| खास तरह का ये गार्डनआईआईएम इंदौर के कैम्पस में...

दुनिया का अनोखा स्प्रिचुअल गार्डन इंदौर में जाने क्या है आध्यात्मिक उपवन में खास? आईआईएम इंदौर ने आध्यात्मिक उपवन तैयार किया है, 27 नक्षत्रों के बीच मौजूद हैं इनसे जुड़े औषधीय पौधे| खास तरह का ये गार्डनआईआईएम इंदौर के कैम्पस में बनाया गया है| आज हर व्यक्ति तनाव से ग्रस्त है, लोगों के मन में क्रोध और आवेश भरा पड़ा है। यदि वे कुछ काम भी करना चाहते हैं तो यह क्रोध उन्हें अन्यत्र ले जाता है। इसलिए  आईआईएम ने एक अध्यात्मिक उपवन बनाने का सोचा। जह लोग आध्यात्म की बात करते हैं तो इसका मतलब होता है आत्मा द्वारा अधिकृत। आत्मा से यहां तात्पर्य अंतर आत्मा से है।  अंतर आत्मा काे और संबल बनाने के लिए हमें तीन चीजों की जरूरत होती है। पहली निर्भयता, दूसरी आत्म चिंतन और तीसरा स्थिर प्रज्जता। इस उपवन में ब्रह्मांड के 27 नक्षत्र के साथ जो जुड़े हुए औषधीय वृक्ष हैं उन्हें यहां रोपे हैं। इनके बीच बैठकर चिंतन, मनन करने पर व्यक्ति आत्म चिंतन के साथ-साथ उनके मन को भी संबल मिलता है। इस उपवन को विकसित करने का मकसद लोगों के तनाव और क्रोध को कम कर उन्हें आत्म मंथन के जरिए खुद में पॉजिटिव एनर्जी पैदा करवाना है। इस उपवन को तैयार करने में 10 महीने का समय लगा है। इनके बीच बैठकर व्यक्ति आत्यात्मिक तरीके से मनन और चिंतन कर सकता है।  आईआईएम के कैम्पस में 10 महीने में तैयार इस स्प्रिचुअल गार्डन में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने मेहनत की है। इसमें स्टूडेंट, फैकल्टी के साथ ही स्टाफ की अहम भूमिका है। गार्डन में 27 खास औषधीय पौधे रोपे गए हैं। एक निश्चित दूरी पर हर प्रजाति के दो-दो पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा गार्डन में सुगंधित पौधे भी मौजूद हैं। गार्डन में तुलसी, पारिजात, हिरसिंगार, एलोेवेरा, ब्राह्मी, लेमनग्रास, जैसमीन, रातरानी आदि शामिल हैं।