UPSC Exam 2021: आज भोपाल के 57 केंद्रों पर होगी यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, 20 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे मौजूद


स्टोरी हाइलाइट्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार, 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए ......

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना जरुरी भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार, 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए शहर में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में राजधानी से 20 हजार 765 उम्मीदवार शामिल होंगे। उसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. इस दौरान उम्मीदवारों को कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। यानी आपको मास्क पहनकर और सैनिटाइजर की पारदर्शी बोतल लेकर परीक्षा में पहुंचना है। संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देश पुस्तिका का भली-भांति अध्ययन कर अपने स्टाफ को इसकी जानकारी देकर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, कोई संदेह होने पर आयोग के कंट्रोल रूम को सहयोग करने को कहा गया है. कोरो की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं, प्रत्येक केंद्र पर 2-2 महिला व पुरुष सिपाही तैनात किए जाएंगे। परीक्षा समय से 20 मिनट पहले प्रवेश करना अनिवार्य है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर लगेंगे जैमर  वहीं, उम्मीदवार के फोटो के साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी को मोबाइल, ब्लूटूथ सहित कोई अन्य गैजेट लाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कम तीव्रता का जैमर लगाया जाएगा। परीक्षा केंद्र की पूरी तरह से सफाई कराई जाएगी। कुल उम्मीदवारों में से 20 फीसदी को परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनना होगा. परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका को निर्देशानुसार पैक कर डाकघर में पहुंचाना अनिवार्य है। पहले यह परीक्षा 27 जून को होनी थी प्रारंभिक परीक्षा पहले 27 जून को होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण स्थगित कर दी गई। भारतीय वन सेवा के लगभग 7212 पदों के 110 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे भी नहीं ले जा सकेंगे।