बिहार में तीन चरणों में वोटिंग,10 नवंबर को वोटों की गिनती


स्टोरी हाइलाइट्स

Bihar चुनाव का एलान हो गया है। Bihar में 3 चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में 16 जिलों के 71, दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 16 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा और इसकी अधिसूचना 1 अक्टूबर को निकाली जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर होगी। चुनाव आयोग ने Bihar की 243 विधानसभा सीटों पर मतदान का एलान किया। कोरोना के कारण इस बार खास ख्याल रखा जाएगा। पोलिंग बूथ पर काफी कम मतदाता होंगे। एक बूथ पर सिर्फ 1 हजार मतदाता होंगे। इस बार कुल 7 करोड़ मतदादा अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार एक लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे। हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर और कोरोना से बचाव संबंधी चीजें मौजूद रहेंगी। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोग मतदान कर सकेंगे। वोटिंग का वक्त एक घंटा बढ़ा दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 70 देशों में कोरोना के कारण चुनाव टाल दिए गए हैं मगर चुनाव आयोग Bihar में चुनाव काफी एहतियात बरतते हुए कर रहा है। राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव आयोग सफलता के साथ पूरा करवा चुका है। 7 लाख हैंड सेनिटाइजर और 46 लाख से ज्यादा मास्क का चुनाव में इस्तेमाल होगा। 6 लाख पीपीई किट और 23 लाख हैंड ग्लोव्स भी अधिकारियों को मिलेंगे। नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ केवल 2 गाड़ियां साथ रहेंगी। उम्मीदवार ऑनलाइन भी नामांकन कर सकते हैं। इस बार उम्मीदवार प्रचार वर्चुअल तरीके से करेंगे। पहले की तरह बड़ी जनसभाएं नहीं होंगी। डीएम छोटी जनसभाओं को हरी झंडी दिखा सकते हैं।घर-घर प्रचार में एक साथ पांच से ज्यादा लोग हिस्सा नहीं लेंगे। वर्चुअल चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ बातों पर चुनाव आयोग की नजर होगी। अगर कोई समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करेगी तो उस पर तुरंत कार्रवाई होगी। आखिरी घंटे में कोरोना मरीज भी वोट डाल सकेंगे। उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।