पश्चिम बंगाल: BJP ने 148 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, अरुण गोविल ने ली BJP की सदस्यता..
पश्चिम बंगाल: BJP ने 148 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, अरुण गोविल ने ली BJP की सदस्यता..
दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने पांचवे, छठें, सातवें और आठवें चरण के लिए अपने 148 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में मुकुल रॉय, उनके बेटे शुभ्रांगशु रॉय, राहुल सिन्हा और सांसद जगन्नाथ सरकार को इस बार टिकट दिया. साथ ही बीजेपी ने इस बार एक्ट्रेस पारनो मित्र को भी उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय को कृष्णानगर उत्तर से और उनके बेटे शुभ्रांशु को बीजपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. साथ ही राहुल सिन्हा को हाब्रा से टिकट दिया गया.
भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे, छठें, सातवें और आठवें चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। https://t.co/BTEQ1c9Y3A pic.twitter.com/6S63p7bBem
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2021
आज रामायण धारावाहिक सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. रामायण सीरियल जब 1987 में आया था तो यह इतना लोकप्रिय सीरियल बन गया था कि लोगों के मन और हृदय में बस गया था. उस समय लोग इस सीरियल की ही पूजा करने लगते थे, भगवान राम के रूप में जिस व्यक्ति का पूजन करते थे वह व्यक्ति अरुण गोविल ही है. आज भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि भगवान राम का मंदिर बन रहा है उससे प्रभावित होकर और साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं से प्रभावित होते हुए वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं.