ड्रग केस में क्या हो सकती है दीपिका पादुकोण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई? पढ़ें, क्या है सजा का संवैधानिक प्रावधान?


स्टोरी हाइलाइट्स

ड्रग केस में क्या हो सकती है दीपिका पादुकोण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई? पढ़ें, क्या है सजा का संवैधानिक प्रावधान? बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन में टॉप हीरोइन दीपिका पादुकोण जैसे बड़ी एक्ट्रेस का नाम आने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फ़ैल गई है| एनसीबी ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को समन भेजा है| उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है| जब दीपिका का नाम एक व्हाट्सअप चैट के ज़रिए ड्रग मामले में सामने आया , तब वो एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गोवा में थीं, लेकिन एनसीबी की नोटिस मिलने के बाद वे एक्टर पति के साथ वो मुम्बई पहुंच गयी हैं| दीपिका पादुकोण ने एनसीबी के समन का जवाब दिया है| उन्होंने कहा है कि वो जांच में करेंगी सहयोग! दीपिका एक बड़ी लीगल टीम हायर करने में सक्षम हैं|एनसीबी द्वारा भेजे गए समन के बाद दीपिका ने अपनी लीगल टीम से कानूनी सलाह मशविरा शुरू कर दिया था| दीपिका की भारी भरकम 12 लोगों की लीगल टीम से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस भी की| इस ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में उनके साथ पति रणवीर सिंह भी जुड़े थे| उनकी लीगल टीम ने दीपिका को हर हाल में मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है| इसके बाद दीपिका ने एनसीबी के समन का उत्तर देते हुए जांच में सहयोग करने की बात भी कही है| रिपोर्टस के मुताबिक़ दीपिका ने अपनी टीम के जरिए एनसीबी को आंसर दिया है कि वो पूछताछ में शामिल होंगी और अपना पूरा सहयोग देंगी| क्या हो सकती है दीपिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई? अब आइये ये जानने की कोशिश करते हैं कि ड्रग्स(DRUGS) सम्बन्ध में दीपिका का नाम आने के बाद उनके खिलाफ क्या क्या लीगल कार्रवाई हो सकती है और एनडीपीएस(NDPS) एक्ट 1985 के तहत ड्रग्स(DRUGS) खरीदने में सजा के क्या क्या प्रावधान है? सेक्शन(SECTION) 20B: सेक्शन(SECTION) 20B के अनुसार कोई कम मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स(DRUGS) बनाता, अपने पास रखता, बेचता, खरीदता या इस्तेमाल करते पाया जाता है, तो उसे एक साल की सजा या दस हजार रुपए का दंड हो सकता है| सेक्शन(SECTION) 22: सेक्शन(SECTION) 22 के अनुसार, कम मात्रा में ड्रग्स(DRUGS) की खरीद फरोख्त के लिए एक साल, उससे ज्यादा क्वांटिटी में दस साल और कमर्शियल क्वांटिटी के लिए 20 साल तक की सजा हो सकती है| सेक्शन(SECTION) 27A: सेक्शन(SECTION) 27A के अनुसार प्रतिबंधित ड्रग्स(DRUGS) से जुड़े एक्टिविटी को बढ़ावा देने या इसमें मदद करने के लिए कम से कम 10 साल की और अधिकतम 20 साल की सजा का प्रावधान है| कोर्ट चाहे तो 2 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना भी वसूल सकती है| सेक्शन(SECTION) 29: सेक्शन(SECTION) 29 कहता है कि आपराधिक साजिश रचने और किसी को ड्रग्स(DRUGS) लेने के लिए उकसाने के दोष में भी सजा का प्रावधान है| अपनी चैट की वजह से फंसी दीपिका पादुकोण ! दीपिका पादुकोण  अपनी ड्रग्स(DRUGS) चैट की वजह से इस मामले में उजागर हुईं| दीपिका के खिलाफ एनसीबी को उनकी एक ड्रग्स(DRUGS) चैट मिली थी| ये चैट 28 अक्टूबर 2017 की है, जिसमें दीपिका पादुकोण अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से हशीश नाम की ड्रग्स(DRUGS) मांग कर रही हैं| चैट में ड्रग्स(DRUGS) को लेकर कोको क्लब मिलने की बात हो रही थी, जिसके बाद कोको क्लब में उस दिन हुई पार्टी की फ़ोटो भी वायरल हुई| दीपिका पादुकोण ने ये पार्टी अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज के आसपास यानि 28-29 की रात को अटेंड की थी| इस पार्टी में बॉलीवुड के 4 बड़े एक्टर्स दीपिका, आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा उपस्थित थे| सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, तब से ड्रग कनेक्शन में हर रोज़ बॉलीवुड की कई हस्तियों के नाम उजागर हुए हैं| इनमें दीपिका पादुकोण के अलावा सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत समेत कई फ़िल्म स्टार्स को एनसीबी समन भेज चुकी है और सम्भव है कि अभी और बहुत से नाम उजागर होंगे|