ऑक्सीजन, बैड्स, इंजेक्शन, वैक्सीन जाने कोविड से निपटने मध्यप्रदेश में क्या क्या हुआ? क्या है अच्छी खबर 


स्टोरी हाइलाइट्स

ऑक्सीजन, बैड्स, इंजेक्शन, वैक्सीन जाने कोविड से निपटने मध्यप्रदेश में क्या क्या हुआ? क्या है अच्छी खबर  coronavirus cases in मध्यप्रदेश कोरोना का पॉजीटिविटी रेट घटा  मध्यप्रदेश कोरोना के विरुद्ध प्रभावी लड़ाई लड़ रहा है। इसके परिणामस्वरूप कोरोना का पॉजीटिविटी रेट लगातार प्रदेश में घट रहा है। 30 अप्रैल को जो पॉजीटिविटी रेट 21.12% था, वह 3 मई को घटकर 20.2% और आज 19.1% हो गया है। बैठकों का दौर जारी रहा  CM निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से #COVID19 की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप के मंत्रीगण, अधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक हुयी| 'किल कोरोना-2' अभियान प्रदेश के क्षेत्रों में जहां संक्रमण की दर अधिक है, वहां 'किल कोरोना-2' अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर संभावित मरीजों की पहचान के लिए कुल 15 हजार 194 सर्वे टीमें गठित की गई हैं। सर्वे टीमों के द्वारा अब तक 3 करोड़ 24 लाख 40 हजार 302 से अधिक जनसंख्या का सर्वे पूरा कर लिया गया है। सर्वे के दौरान 1 लाख 15 हजार 658 से अधिक संभावित मरीजों के सैम्पल लिये गये हैं।   फिलहाल वैक्सीनेशन की रफ्फ्तार कम ही रहेगी  5 एवं 6 मई को सभी जिला मुख्यालय पर 100 नागरिकों के टीकाकरण हेतु सत्र आयोजित किया जायेगा।  अगले दो सत्रों की संख्या को बढ़ाकर लगभग 40 हजार नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा। तदुपरांत अगले 3 दिवसों में 320 सत्र प्रतिदिन आयोजित किये जायेंगे। प्रदेश में अब तक 7 विभिन्न कंपनियों से 2 लाख डोज़ प्राप्त हुए हैं। अब तक प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक के लगभग 82 लाख 7 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है।प्रदेश में 18 से 44 तक के आयुवर्ग के नागरिकों का टीकाकरण 5 मई से प्रारंभ किया जा रहा है। रेमडेसिविर इंजेक्शन रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाये जाने हेतु भारत सरकार द्वारा प्रदेश को 7 कंपनियों से क्रय हेतु 1 लाख 89 हजार 700 रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन किया गया है। ऑक्सीजन आपूर्ति  प्रदेश के 8 जिलों में भारत सरकार ने PSA तकनीक आधारित 8 ऑक्सीजन प्लांट्स स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 7 प्लांट्स ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। प्रदेश के 37 जिलों के लिए राज्य सरकार स्वयं के बजट से जिला अस्पतालों में PSA तकनीक से तैयार होने वाले नये ऑक्सीजन प्लांट्स लगाये जा रहे हैं|इनमें से प्रथम चरण में 13 जिलों में प्लांट 16 मई तक प्रारंभ हो जायेंगे। दि्वतीय चरण में 9 जिलों में प्लांट 23 मई तक चालू हो जायेंगे। तृतीय चरण में शेष 15 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट्स 20 जुलाई तक प्रारंभ करने का लक्ष्य है। केन्द्र सरकार से 24 अप्रैल से 649 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की स्वीकृति मिली है। आज प्रदेश को बाह्य स्रोतों से लगभग  541.4 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुयी है। बैड्स की संख्या  दिनांक 1 अप्रैल को प्रदेश में उपलब्ध बेड्स की कुल संख्या 20 हजार 159 थी, जो अब बढ़कर 67 हजार 61 हो गई है। प्रतिदिन 1.5 हजार से अधिक बेड्स बढ़ रहे हैं। पिछले एक माह में कुल 40 हजार से अधिक बेड्स बढ़ाये गये हैं।