मकान की नींव भरते समय क्या-क्या रखें?
मकान की नींव भरते समय क्या-क्या रखें?
जब भी नया मकान/दुकान बनवायें उसकी नींव में निम्न वस्तुएँ रखवा दें। ये वस्तुएँ रखने से धन लाभ के साथ-साथ सांसारिक, भौतिक, आध्यात्मिक लाभ भी होगा। साथ ही टोनों-टोटकों से जीवन भर बचाव रहेगा।
अपनी सुविधानुसार चंदन का इत्र, ताँबे की लुटिया ढक्कन सहित जल भरकर, नारियल (पानी वाला), गरी गोला में मक्खन मिश्री भरकर, अन्न, चावल, दालें, गुड़, चंदन की लकड़ी, मिश्री, उड़द की दाल, जौ, मिष्ठान, 23 इलायची, फल, 8लौग, बच्चे की नाल (नरा), यज्ञ वेदी की ईंटें, सोना, चाँदी, ताँबे का एक नाग-नागिन का जोड़ा और तीन छोटे नाग, सोना/चाँदी का एक टुकड़ा, पाँच-नौ या सत्ताईस सुपारी बड़ी खाने वाली, हल्दी की सात साबुत गाँठें, गुप्त दान (पुराने पैसे सिक्के हों), शुद्ध मधु, 23 पान के पत्ते मुख्य द्वार के पश्चिम की ओर अथवा पुरोहित के निर्देशानुसार नींव में रखें। इस प्रयोग से वर्तमान व भविष्य में आने वाली संतति का भी जीवन सुखमय कर सकेंगे।
विशेष- यदि सम्भव हो तो चाँदी/सोना /ताम्र पत्र पर निर्मित श्रीयंत्र का विधि-विधान से पूजन कराकर नींव में स्थापित करने से जीवन भर ऐश्वर्य, कीर्ति और समृद्धि बनी रहती है।