मीणा एपिसोड 2: महिला कमेटी उत्पीड़न की जांच के लिए बैतूल पहुंचेगी आज: गणेश पाण्डेय


स्टोरी हाइलाइट्स

मीणा एपिसोड 2: महिला कमेटी उत्पीड़न की जांच के लिए बैतूल पहुंचेगी आज: गणेश पाण्डेय अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मोहन मीणा एपीसोड पार्ट-2 के अंतर्गत.....

मीणा एपिसोड 2: महिला कमेटी उत्पीड़न की जांच के लिए बैतूल पहुंचेगी आज गणेश पाण्डेय भोपाल. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मोहन मीणा एपीसोड पार्ट-2 के अंतर्गत महिला उत्पीड़न के मसले पर जांच करने कमेटी शुक्रवार को बैतूल पहुंच रही है. कमेटी का नेतृत्व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक बिंदु शर्मा कर रही है. राज्य शासन ने उनके सहयोग के लिए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अर्चना शुक्ला को भी कमेटी में शामिल किया है. महिला उत्पीड़न की जांच करने के लिए बनी कमेटी शुक्रवार को बैतूल में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मोहन मीणा के कृत्यों को लेकर पीड़ित महिलाओं से बातचीत करेगी. ऑडियो कांड की जांच करने गई कमेटी के समक्ष महिलाओं ने मोहन मीणा पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. जांच कमेटी के सदस्य शुभ रंजन सेन और विभाष ठाकुर के समक्ष महिलाओं ने रोते हुए मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन ने बिंदु शर्मा की अध्यक्षता में दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर महिला उत्पीड़न की जिम्मेदारी सौंपी है और रिपोर्ट 7 दिन के भीतर देने के निर्देश दिए. मीणा की शिकायत करने वाली महिलाओं में रेंजर ज्योत्सना खोबरागडे, वनरक्षक रेहाना खान और बबीता बेलवंशी सहित आधा दर्जन महिलाएं शामिल है. मीणा की हरकतों से महिला वन कर्मचारी काफी उद्वेलित हैं. महिलाएं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मोहन मीणा का मुंह काला करने वाली थी पर इस बात की भनक लगते ही वे रातों-रात अपना बोरिया बिस्तर बांधकर भोपाल आ गए.