स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का अद्भुत प्रसंग


स्टोरी हाइलाइट्स

राम कृष्ण मिशन  के एक साधु का न्यूयार्क का बड़ा पत्रकार न्यूयार्क में ही इंटरव्यू  ले रहा था।

राम कृष्ण मिशन  के एक साधु का न्यूयार्क का बड़ा पत्रकार न्यूयार्क में ही इंटरव्यू  ले रहा था।
Journalist - सर, संपर्क (Contact) और संजोग (Connection) में क्या फर्क है।  It's really confusing. Can you explain?"
साधु ने smile किया और उल्टा प्रश्न से कुछ अलग पत्रकार से ही पूछना शुरू कर दिया।
"आप New York से हैं?"
Journalist: "Yeah..."
Monk: "आपके घर मे कौन कौन हैं?"
Journalist को लगा कि साधु उनका सवाल avoid करने की कोशिश कर रहा है क्योंकि ये बहुत व्यक्तिगत और उसके सवाल से अलग था
फिर भी journalist बोला: मेरी "Mother अब नही हैं Father हैं 3 brothers और एक sister. सब married..."
साधू ने चेहरे पे एक मुसकान के साथ पूछा: "आप अपने father से बात करते हैं?"
"आपने अपने फादर से last कब बात की?"
Journalist: "शायद एक महीने पहले."
साधू ने पूछा: "क्या आप brothers and sisters अक़्सर मिलते हैं? लास्ट आप सब कब मिले एक family gathering की तरह?"
इस सवाल पर journalist. के माथे पर पसीना आ गया
एक आह के साथ Journalist बोला: "Christmas पर 2 साल पहले."
साधू ने पूछा: "कितने दिन आप सब ने साथ मे stay किया?"
The Journalist (wiping the sweat on his brow) said: "3 दिन..."
साधु: "कितना वक्त आप भाई बहनों ने अपने father के बिल्कुल करीब बैठ कर गुजारा??
साधु ने पूछा: " क्या आपने father के साथ breakfast, lunch or dinner लिया? क्या आपने अपने फादर से पूछा के वो कैसे है, mother की death के बाद उनका वख्त कैसे गुज़र रहा है??
Journalist की आंखों से आंसू छलकने लगे
Swami Vivekananda
साधु ने  journalist का हाथ पकड़ा और कहा: "Don't be embarrassed, upset or sad. I am sorry if I have hurt you unknowingly... पर ये ही आपके सवाल का जवाब है "संपर्क और संजोग (Contact and Connection)
आप अपने फादर के सिर्फ संपर्क (Contact) में हैं  पर आपका उनसे कोई 'Connection'  (संजोग) नही है. You are not connected to him. आप अपने father से संपर्क में हैं जुड़े नही है.
Connection हमेशा heart से heart होता है
Sitting together, Sharing meals and Caring for each other, Touching, Shaking hands, Having eye contact, Spending some time together.
आप brothers and sisters संपर्क ('Contact') में हैं लेकिन आपका आपस मे कोई  'Connection' नही है"
Journalist ने आंखें पोंछी और बोला: "Thanks for teaching me a fine and unforgettable lesson."
वो तब का न्यूयार्क था पर आज ये भारत की भी सच्चाई हो चली है, at home और society सबके हज़ारो संपर्क (contacts) हैं पर कोई connection नही. कोई communication नही... हर एक आदमी अपनी दुनिया मे हैं
Let us not maintain just "Contacts" but let us remain "Connected."  Caring, Sharing and Spending time with all our dear ones.
वो साधु और कोई नही, Swami Vivekananda ji थे।