कव्वाली की दुनिया में अमेरिका के इस ग्रुप ने मचाई धूम


स्टोरी हाइलाइट्स

गजलों  के बड़े-बड़े सूरमाओं  के बीच अमेरिका के ताहिर कव्वाल एक नया चेहरा बनकर उभरे हैं , ताहिर कव्वाल की कव्वालियां इन दिनों यूट्यूब पर बेहद लोकप्रिय हो रही है |

गजलों  के बड़े-बड़े सूरमाओं  के बीच अमेरिका के ताहिर कव्वाल एक नया चेहरा बनकर उभरे हैं , ताहिर कव्वाल की कव्वालियां इन दिनों यूट्यूब पर बेहद लोकप्रिय हो रही है | https://youtu.be/K9kAI20osxc?list=RDMMK9kAI20osxc ताहिर ने पिछले 20 साल में ट्रेडिशनल वोकल म्यूजिक की शिक्षाएं प्राप्त की, वह बहुत अच्छे हारमोनियम प्लेयर हैं, ताहिर ने भारत और पाकिस्तान में लंबे समय तक रहकर ग़ज़ल और कव्वाली की बारीकियां सीखी https://youtu.be/UZjBbfeKscs ताहिर ने वाराणसी के पंडित पशुपतिनाथ मिश्रा से म्यूजिक की शिक्षा प्राप्त की, उनकी भारतीय क्लासिकल म्यूजिक पर गहरी पकड़ है, वह गीत, गजल, भजन, ठुमरी, क्लासिकल और फोक सोंग्स में बहुत अच्छी प्रस्तुति देते हैं | https://youtu.be/VHich1ewTF0 ताहिर कव्वाल के ग्रुप का नाम Fanna-Fi-Allah  है यह एक कैनेडियन अमेरिकन ग्रुप है जो सूफी डिवोशनल म्यूजिक को तरजीह देता है, इस ग्रुप में 7 सदस्य हैं जिसके लीडर हैं ताहिर फरीदी कव्वाल इनका असली नाम Geoffrey Lyons  है