शादी में धोखा नहीं खाओगे जीवनभर, इस तरह प्रेम करो, Jaya Kishori ...


स्टोरी हाइलाइट्स

कथा वाचक जया किशोरी जी Jaya kishori की कथा व भजनों को काफी अधिक सुना जाता है. वो अपने भजनों से तो कभी कथाओं से लोगों को jaya kishori ka pravachan

Jaya kishori: प्रेम करने से बदलता है जीवन, जया किशोरी ने प्रेम को लेकर कही ये बात... [embed]https://youtu.be/0A76EGLUEYI[/embed] Jaya kishori: जया किशोरी एक कथा वाचक और भजन गायिका (jaya kishori bhajan) है. जो बहुत कम उम्र में ही आध्यात्म के मार्ग पर चल पड‍़ी और बहुत कम समय के अंदर भारत के अलावा विदेशों में भी उनके लाखों श्रोता बन गए जो उनके कथा वाचन को काफी पसंद करते हैं. कथा वाचक जया किशोरी ने अपने एक कथा वाचन (jaya kishori katha) के दौरान एक बेहद ही भावनात्मक और चिंताजनक विषय पर अपनी चिंता जाहिर की और इसको लेकर लोगों को नसीहत दी जिसे समझने की जरूरत आज के दौर में काफी ज्यादा है. https://youtu.be/7UDU-5QcXkU कथा वाचक जया किशोरी Jaya kishori की कथा व भजनों को काफी अधिक सुना जाता है. वो अपने भजनों से तो कभी कथाओं से लोगों को जगाने का काफी प्रयास करती रहती हैं. इसी क्रम में जया किशोरी के भजनों पर श्रोताओं जमकर नृत्य किया. जया किशोरी ने मेरी लगी श्याम संग प्रीत भजन सुनाया. इस भजन को जया किशोरी की आवाज में यूट्यूब पर एक करोड़ 32 लाख से अधिक लोग देख चुके है. इस वीडियो में जया किशोरी के साथ सभी श्रद्धालु जमकर झूम रहे है. इसी क्रम में जया किशोरी ने अधिकतर लोगों के दुखती रग पर हाथ रख दिया और कुछ ऐसे मुद्दे छेड़ दिए जिसे आप भी जरूर जानना और सुनना पसंद करेंगे. जया किशोरी ने अपने भजन के दौरान कहा कि प्यार करने में समय लगता है, लेकिन भगवान से प्रेम करने में समय नहीं लगता है. यह बात गोपियां कह रही है. गोपियां कह रही है कि जब से श्याम की छवी लगी है उस समय से हम बाउरी हो गये है. उसी समय से मोहन से प्रेम की डोर बांध ली है. जब से मोहन से प्यार हो गया है उस समय से इस दुनिया से हम नाता ही तोड़ लिया. गोपिया कहती है कि इनसे जिसका प्रेम हो जाएगा वे कभी नहीं भूल सकता है. जाया किशोरी ने कहा कि भगवान से प्रेम करने में कोई समय नहीं लगता है. इसके लिए भगवान से मिलने हमें कही नहीं जाना है. श्रोताओं से इसका जबाब लेते हुए उन्होंने बताया कि एक भगवान ही है जो बदलता नही. उन्होंने संसार की परिभाषा बताई. उन्होंने प्रेम को लेकर भी लोगों को सलाह दी.जया किशोरी कहती है कि आज जो प्रेम के नाम पर होता है वो प्रेम नहीं स्वार्थ कहलाता है. जया किशोरी वैरागी बनने से मना करते हुए सलाह देती हैं की पारिवारिक जीवन मे भी आप सही मार्ग पर चल सकते हैं. पैसे और परिवार के बीच उन्होंने अंतर समझाया है. जन्म से मृत्यु तक एक ऐसा आश्रय जो कभी नही बदलता उसके बारे में उन्होंने बताया है. इस कथा में अनेकों ऐसी बातें है जो आपके जीवन के कई समस्याओं को सही करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं. Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.