Indore News: इंदौर में इस दिन चलाया जायेगा ‘No Car Day’ अभियान, जानिए क्यों?


स्टोरी हाइलाइट्स

Indore News: इंदौर में 22 सितंबर को ‘No Car Day’ अभियान चलाया जायेगा..!!

Indore News: स्वच्छता में नंबर वन इंदौर अब पर्यावरण को भी साफ बनाने की दिशा में बढ़ा कदम उठाने जा रहा हैं. बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए इंदौर नगर निगम की तरफ से एक अभियान चलाया जायेगा.

जिसे नाम ‘NO CAR DAY’ दिया गया है. यानी, इस अभियान के ज़रिये प्रदूषण के साथ-साथ सड़कों से ट्रैफिक को भी कंट्रोल किया जायेगा. इसके लिए बकायदा इंदौर वासियों से सहयोग मांगा जा रहा है.

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोशल मीडिया के ज़रिये जानकारी देते हुए बताया कि अपनी जनसहभागिता से कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर दिनांक 22 सितंबर 2023 को एक नवाचारी पहल के रूप में ‘No Car Day’ अभियान का आयोजन कर रहा है.

उन्होंने आगे बताया, इस दिन हम कार को ना कहकर पर्यावरण में सुधार लाने का सार्थक प्रयास करेंगे तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अपनाने का संदेश देंगे. आइये, इस दिवस साइकिल, ई-रिक्शा, MY BYK, आई बस तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें.