Viral Video: देश- दुनिया में सौ साल से ज्यादा पुराने पेड़ दिख जाते हैं. ये अपने आप में हैरान करते हैं. इनमें से कई पेड़ हजारों साल पुराने भी होते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी इनके अंदर का नजारा देखा है?
हाल में ऐसे ही एक पेड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स जड़ में बने खोखले हिस्से से उसके अंदर घुस जाता है. वह अंदर जाकर तने में खड़ा हो जाता है और टॉर्च लेकर अंदर से भयानक दिख रहे पेड़ को दिखाता है.
वीडियो देख ऐसा लगता है मानो वो नजारा किसी दूसरे ग्रह का हो. इसपर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. हालांकि, ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इसे @daviddiez नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है.