Bihar Ka Burj Khalifa: आपने आज तक दुबई के बुर्ज खलीफा के बारे में खूब सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने बिहार के बुर्ज खलीफा के बारे में सुना है? अगर आपका जवाब ना है, तो हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो को एक देखना तो बनता ही है. इसके बारे में जानकर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे.
देंखें वीडियो:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल यह वीडियो candymanvlog नाम के अकाउंट से पोस्ट हुई है. करीब 4 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में दिख रहा यह बुर्ज खलीफा बिहार के मुजफ्फरपुर में है, जो कि मुख्य सड़क पर ही मौजूद है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गन्नीपुर में 6 फ़ीट की जमीन पर बना ये पांच मंजिला मकान देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. हैरानी की बात तो यह है कि इस कमाल के मकान की चौड़ाई अंदर से पांच फ़ीट ही है. अपनी इन्हीं खूबियों और बनावट की वजह से ये लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस मकान को स्थानीय लोग एफिल टॉवर भी कहते हैं.
खास बात ये है कि इस छोटे से मकान के अंदर सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस मकान के अंदर किचन, बाथरुम, बेडरुम से लेकर सब कुछ देखने को मिल जाएगा. वीडियो को ध्यान लगाकर देंखें तो ये मकान दो हिस्सों में बना है, जिसके एक हिस्से में सीढ़ियां नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे में पूरा मकान दिखाई पड़ रहा है. ये घर इसके मालिकों की प्यार की निशानी है. कपल ने बड़े प्यार से खुद इंजिनियर से मिलकर इसका नक्शा पास करवाया. लंबे इंतज़ार के बाद साल 2012 में नक्शा पास हुआ और 2015 में इमारत बनकर तैयार हो गई. जिसे अब व्यावसायिक यूज के लिए रेंट पर दे दिया गया है.