MP News: उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर ही ग्वालियर में भी द्वारिकाधीश लोक बनाने की तैयारी चल रही है. यह द्वारिकाधीश लोक थाटीपुर में एक लाख वर्ग फीट जमीन पर बनाया जाएगा. पुराना द्वारकाधीश मंदिर 125 साल पुराना है. अब द्वारिकाधीश लोक का निर्माण 101 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. यह राशि लोगों द्वारा गुप्त व उजागर दान से प्राप्त होगी. यानी की दान के पैसे से यह लोक बनेगा.
अहमदाबाद की एक कंपनी करेगी निर्माण-
इस द्वारिकाधीश लोक का निर्माण अहमदाबाद की एक कंपनी द्वारा किया जाएगा. कंपनी की तरफ से मंदिर की ड्राइंग तैयार कर ली गई है. इस साल दीपावली के शुभ अवसर पर भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. द्वारिकाधीश लोक के निर्माण में लगभग 2 साल का समय लगेगा.
द्वारिकाधीश लोक में दिखेगा वृन्दावन का प्रेम-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारिकाधीश लोक वृन्दावन के प्रेम मंदिर जैसा दिखेगा. यह लोक मध्य प्रदेश का सबसे अनोखा द्वारकाधीश मंदिर होगा. भक्तों का दावा है कि द्वारकाधीश मंदिर को लेकर कई मान्यताएं हैं, इसलिए दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं. जब द्वारिकाधीश लोक बनेगा तो देश भर से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आएंगे.
दान के पैसे से बनेगा द्वारिकाधीश लोक
द्वारिकाधीश लोक में द्वारकाधीश की प्रतिमा के अलावा गणेश जी और राम दरबार भी देखने को मिलेंगे. वृंदावन के प्रेम मंदिर की तरह इस लोक में गौरी-शंकर, श्री गणेश, शिव और राम जानकी का दरबार भी देखने को मिलेगा.