MP loksabha Election 2024: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने पत्थरों से घायल लोगों को तो देखा है, लेकिन फूलों से घायल लोगों को पहली बार देखा है। जिस तरह बैरसिया के लोगों ने फूल बरसाए और उनके प्यार से मेरा दिल खुश हो गया। यह लोगों का प्यार है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के मान-सम्मान और श्री राम मंदिर का चुनाव है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 2014 में जब आपने बीजेपी को वोट दिया तो देश से आतंकवाद खत्म हो गया। 2019 में जब मैंने दूसरी बार वोट किया तो अयोध्या में श्री रामलला विराजमान हुए, भव्य मंदिर बना, कश्मीर से धारा 370 हटी, तीन तलाक विरोधी कानून लागू हुआ। अब हमें देश के सम्मान के लिए तीसरी बार वोट करना है।'
सीएम ने कहा कि जो श्री राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। हमें नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर भारत को विश्व गुरु बनाना है, इसलिए इस बार भी वोट भाजपा को मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आलोक शर्मा के समर्थन में एक किलोमीटर का रोड शो किया। इस दौरान वह स्थानीय बस स्टैंड चौक से चोपड़ा बाजार तक खुले रथ में सवार हुए। हाथ में कमल का फूल लेकर जनता का अभिवादन किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान यात्रा मार्ग के दोनों तरफ की सड़कें भगवा रंग में रंगी नजर आईं।
लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होकर फूल बरसा रहे थे और मोदी-मोदी के नारों से मुख्यमंत्री का स्वागत कर रहे थे। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए समाज के हर वर्ग के पुरुष, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग मौजूद थे। रोड शो के दौरान बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा, विधायक विष्णु खत्री और भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई भी मुख्यमंत्री के साथ रथ पर सवार नजर आए।