भोपाल: राज्य के वन विभाग ने केन-बेतवा लिंक परियोजना से पन्ना टाईगर रिजर्व की वन भूमि आने के एवज में समीप ही करीब साढ़े पांच हजार हैक्टेयर राजस्व भूमि पर 30 नये वनखण्ड अधिसूचित किये हैं जोकि इस टाईगर रिजर्व का ही हिस्सा हैं। अब इन नये वनखण्डों की सीमा सुरक्षित करने के लिये इसमें कुल 1729 मुनारें लगाई जाना है। इसके लिये कैम्पा फण्ड से वन विभाग ने 1 करोड़ 13 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।
पन्ना टाईगर रिजर्व के नये वनखण्डों में मुनारे लगाने पर 1.13 करोड़ रुपये मंजूर

Image Credit : X