राज्यपाल के स्टाफ में 14 नये पद मंजूर हुये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल के स्टाफ में 14 नये पद मंजूर किये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, स्वीकृत नये पदों में अवर सचिव का एक पद तथा अनुभाग अधिकारी का एक पद होगा जो प्रतिनियुक्ति से भरा जायेगा जबकि डाटा एन्ट्री आपरेटर के छह पद होंगे जो आउटसोर्स से भरे जायेंगे। इसी प्रकार, सहायक ग्रेड-3 के 4 पद और भृत्य के 2 पद होंगे जो सीधी भर्ती से भरे जायेंगे।