कान्हा के जंगलों में मंडराती हैं 142 प्रजातियों की तितलियां


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

चार दिवसीय तृतीय तितली सर्वेक्षण सफलतापूर्वक संपन्न..!!

भोपाल: कान्हा टाइगर रिजर्व में 142 प्रजातियों की तितलियों मंडाराती नजर आती हैं। इन प्रजातियों की पहचान 11 राज्यों के 74 स्वयंसेवकों द्वारा किए गए चार दिनों के सर्वेक्षण में की गई। सर्वेक्षण की अंतिम रिपोर्ट 1 महीने बाद आएगी।

कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार तीसरे वर्ष तितली सर्वेक्षण का आयोजन किया गया। 17 से 20 अक्टूबर, 2024 तक यह चार दिवसीय सर्वेक्षण कान्हा प्रबंधन और स्वयंसेवकों के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 

Image

इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य तितलियों की प्रजातियों की गणना, अध्ययन, और उनकी विविधता की जानकारी एकत्र करना था। सर्वेक्षण की शुरुआत 17 अक्टूबर को ईको-सेंटर, खटिया से हुई। इस वर्ष 11 राज्यों से आए लगभग 74 स्वयंसेवकों ने 39 फॉरेस्ट कैंप साइट्स पर तितलियों की प्रजातियों का सर्वेक्षण किया। 

महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक जैसे राज्यों से स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही। 20 अक्टूबर को समापन समारोह में एस.के. सिंह और उप संचालक (कोर) पुनीत गोयल द्वारा सभी स्वयंसेवकों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

सर्वेक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा देखी गई तितलियों की जानकारी और फोटो एकत्रित कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। समारोह में इंदौर की वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजरवेंसी संस्था द्वारा कान्हा के पक्षी सर्वेक्षण में विशेष योगदान के लिए एसके सिंह को स्मृतिचिन्ह और सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।