कूनो से चीतों को बाहर जाने से रोकने 1500 चीतल शिफ्ट किये जायेंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पेंच एवं बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व तथा माधव नेशनल पार्क से ये चीतल ट्रांसलोकेट होंगे तथा प्रत्येक वन्यप्राणी क्षेत्र से 500 चीतल लिये जायेंगे..!!

भोपाल: प्रदेश के पालपुर कूनो नेशनल पार्क में बसे चीतों को भोजन की तलाश में पार्क से बाहर जाने से रोकने के लिये 1500 चीतल शिफ्ट किये जायेंगे। इसके लिये पेंच एवं बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व तथा माधव नेशनल पार्क से ये चीतल ट्रांसलोकेट होंगे तथा प्रत्येक वन्यप्राणी क्षेत्र से 500 चीतल लिये जायेंगे। इसके लिये मंगलवार को मंत्रालय में स्थित वन विभाग ने अनुमति प्रदान कर दी है। 

अब वन मुख्यालय की वन्यप्राणी शाखा शिफ्टिंग की तैयारी करेगा। इससे पहले भी 1 हजार चीतल वहां ट्रांसलोकेट करने की अनुमति दी गई थी। चीतों की खुराक के लिये इस शिफ्टिंग को प्रे-बेस बढ़ाना कहा जाता है।

उल्लेखनीय है कि कूनो में रह रहे चीते बार-बार पार्क की सीमा से बाहर जाकर अन्य समीपस्थ राज्यों के जंगलों में जा रहे थे और पार्क प्रबंधन को उनकी लोकेशन ट्रेस कर वापस उन्हें पार्क के अंदर लाना पड़ रहा है।